People are Eating Toothpicks : अजीबो - गरीब चीज तलकर खा रहे यहां के लोग, नज़ारा देख सरकार को जारी करनी पड़ी चेतावनी- देखें विडियो...

People are Eating Toothpicks: People here are eating strange things by frying them, after seeing the sight the government had to issue a warning - watch video... People are Eating Toothpicks : अजीबो - गरीब चीज तलकर खा रहे यहां के लोग, नज़ारा देख सरकार को जारी करनी पड़ी चेतावनी- देखें विडियो...

People are Eating Toothpicks : अजीबो - गरीब चीज तलकर खा रहे यहां के लोग, नज़ारा देख सरकार को जारी करनी पड़ी चेतावनी- देखें विडियो...
People are Eating Toothpicks : अजीबो - गरीब चीज तलकर खा रहे यहां के लोग, नज़ारा देख सरकार को जारी करनी पड़ी चेतावनी- देखें विडियो...

People are Eating Toothpicks :

 

नया भारत डेस्क : साउथ कोरिया में ऊटपटांग ट्रेंड खूब जोर पकड़ रहा है. यहां के लोग दांत साफ करने वाले टूथपिक को तलकर बड़े चाव से खा रहे हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. आलम ये है कि सरकार को मामले में हस्तक्षेप कर चेतावनी जारी करनी पड़ी है.  सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इस विचित्र ट्रेंड से जुड़े कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिनमें कोरियन टूथपिक्स को तब तक डीप फ्राई करते हुए नजर आते हैं, जब तक कि वे फूलकर कर्ली नहीं हो जाते.

इसके बाद पाउडर्ड पनीर और अन्य चीजों के साथ गार्निश कर उसे खा भी रहे हैं. साउथ कोरिया के अधिकारियों ने इस विचित्र ट्रेंड पर गंभीर चिंता जताई है. रिपोर्ट के अनुसार, ये टूथपिक्स बायोडिग्रेडेबल हैं. लोगों में पर्यावरण संबंधी जागरूकता लाने के लिए इन टूथपिक्स को स्टार्च से तैयार किया गया था. लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसे स्नैक्स के तौर पर तलकर खाना शुरू कर दिया. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है कि यह खाने योग्य नहीं हैं. इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. (People are Eating Toothpicks)

मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, स्टार्च टूथपिक्स एक स्वच्छता प्रोडक्ट है. खाद्य के तौर पर इसकी सुरक्षा को सत्यापित नहीं किया गया है. ये खाने योग्य नहीं हैं. ये आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए ऐसा कुछ भी नहीं करें, तो आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ जाए. (People are Eating Toothpicks)

देखें विडियो-