People Give Way to an Ambulance : एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए लोगों ने किया कुछ ऐसा! नज़ारा देख हर कोई कर रहा है तारीफ- देखें विडियो...
People Give Way to an Ambulance: People did something like this to give way to an ambulance! Everyone is praising the view - watch the video... People Give Way to an Ambulance : एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए लोगों ने किया कुछ ऐसा! नज़ारा देख हर कोई कर रहा है तारीफ- देखें विडियो...
People Give Way to an Ambulance :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कहने लगे हैं कि हर देश में ऐसा ही होना चाहिए. दरअसल, इस वीडियो में देखने को मिलता है कि एक तरफ से कुछ गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी हुई हैं, जबकि दूसरी तरफ से गाड़ियां तेजी से निकलती जा रही हैं और दोनों के बीच में एक गाड़ी तेज रफ्तार से आगे बढ़ती जाती है. (People Give Way to an Ambulance)
इस वीडियो को देख कर कुछ लोग तो सोच में पड़ गए हैं कि आखिर माजरा क्या है. तो असल में बात ये है कि बीच में जो एक गाड़ी तेज रफ्तार से चलती जाती है, वो एक एंबुलेंस होता है, जिसके लिए खुद लोगों ने रास्ता दे दिया, ताकि मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके. आमतौर पर भारत में ऐसा देखने में आता है कि जब कहीं जाम लगा हो तो एंबुलेंस भी उस जाम में फंस कर रह जाते हैं, (People Give Way to an Ambulance)
जिससे कई बार तो मरीजों की रास्ते में ही मौत हो जाती है, लेकिन वीडियो में जो नजारा देखने को मिलता है, वो सच में काबिलेतारीफ है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नीदरलैंड्स का है, जहां लोगों ने एंबुलेंस को आगे जाने देने के लिए रास्ता छोड़ दिया. (People Give Way to an Ambulance)
देखिए वीडियो-
How people in the Netherlands give way to an ambulance
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) January 28, 2024
pic.twitter.com/5vdprL9idR
Sandeep Kumar
