Groom Viral News : शादी होते ही दुल्हे ने ससुराल वालों के सामने रख दी ये डिमांड, सुनते ही लड़की वालों ने किया कुछ ऐसा, निकल गई सारी डिमांड- देखें वीडियो...
Groom Viral News: As soon as the marriage took place, the groom put this demand in front of the in-laws, on hearing this, the girls did something like this, all the demands came out - watch the video... Groom Viral News : शादी होते ही दुल्हे ने ससुराल वालों के सामने रख दी ये डिमांड, सुनते ही लड़की वालों ने किया कुछ ऐसा, निकल गई सारी डिमांड- देखें वीडियो...




Groom Viral News :
नया भारत डेस्क : कोई शादी के बाद दहेज मांगकर लड़की और उसके घरवालों को परेशान करता है तो कोई टाइम पर दहेज ना मिलने पर शादी भी तोड़ देता है. लेकिन कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जब दहेज मांगने पर लड़की वाले दूल्हा सहित पूरी बारात को ही सजा दे डालते हैं. ठीक इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में देखने को मिला है. यहां बीच शादी में दहेज की डिमांड ने लड़की वालों को भड़का दिया. फिर क्या था उन्होंने दूल्हे को ही पेड़ से बांध दिया और साथ ही बारात को भी बंधक बना लिया. लड़की वालों के इस कदम ने सभी को चौंका कर रख दिया. (Groom Viral News)
दूल्हे को पेड़ से बांधा
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि दूल्हे को लड़की वाले किस तरह पेड़ से बांधकर सजा दे रहे हैं. दूल्हा लड़की वालों के इस कदम से एकदम सकपकाया हुआ है और उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा है वो क्या करे. बताया जा रहा है कि बीते 14 जून को ये घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मान्धाता कोतवाली के हरखपुर गांव में घटी है. और बारात जिला जौनपुर के पुरवा गांव से आई थी. दूल्हे का नाम अमरजीत वर्मा बताया जा रहा है. बारात आई तो धूमधाम से उसका स्वागत किया गया लेकिन दहेज मांगते ही मामला बिगड़ गया. (Groom Viral News)
दहेज की डिमांड ने बिगाड़ा मामला
बताया ये भी जा रहा है कि जयमाला से पहले दूल्हा और दुल्हन के घरवालों में किसी बात को लेकर अनबन शुरू हो चुकी थी. और इसी बीच दहेज की मांग ने आग में घी डालने का काम किया. लड़की वाले भड़क गए और दूल्हा सहित बारातियों को भी बंधक बना लिया है. मामला पुलिस तक पहुंचा तब जाकर दूल्हा और बारातियों को छुड़ाया गया. (Groom Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-