Bride Dance Viral News: एंट्री मारते ही दुल्हन ने दिखाया ऐसा डांस, नज़ारा देख दूल्हा भी रह गया दंग- देखें वीडियो...
Bride Dance Viral News: The bride showed such a dance as soon as she entered, the groom was also stunned after seeing the scene - watch video... Bride Dance Viral News: एंट्री मारते ही दुल्हन ने दिखाया ऐसा डांस, नज़ारा देख दूल्हा भी रह गया दंग- देखें वीडियो...




Bride Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : जब दूल्हा-दुल्हन अपनी ग्रैंड एंट्री प्लान करते हैं तो उनके परिवार वाले भी हर पल उनका साथ देते हैं। ज्यादातर दुल्हनें शादी में बेहतरीन डांस के साथ एंट्री करना पसंद करती हैं और इसके लिए वे महीनों तक प्रैक्टिस भी करती हैं। दुल्हन के डांस से जुड़ा एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपनी धमाकेदार एंट्री से सभी का दिल जीत रही है. दुल्हन ने डांस के जरिए सबकुछ जाहिर कर दिया कि वह दूल्हे से क्या चाहती है. वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया है. (Bride Dance Viral News)
दुल्हन की ग्रैंड एंट्री
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंच चुका है. अब दुल्हन की बारी है. कुछ ही देर में दुल्हन अपने साथियों के साथ पंजाबी गानों पर नाचती हुई विवाह स्थल पर पहुंचती है। कुछ ही देर में दुल्हन इतना शानदार डांस करती है की लोग इसे बार बार देख रहे है. दूल्हा-दुल्हन भी दुल्हन का डांस देखते रह जाते हैं. डांस के दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशंस भी गाने के साथ अच्छे लग रहे थे. (Bride Dance Viral News)
वीडियो ने लोगो को किया हैरान