Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान-पूजा हेगड़े की Billi Billi सॉन्ग ने रिलीज़ होते ही मचाई तबाही, youtube पर ट्रेंड क्र रहा है गाना...
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: Salman Khan-Pooja Hegde's Billi Billi song created havoc as soon as it was released, the song is trending on youtube... Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान-पूजा हेगड़े की Billi Billi सॉन्ग ने रिलीज़ होते ही मचाई तबाही, youtube पर ट्रेंड क्र रहा है गाना...




Billi Billi Song Release :
नया भारत डेस्क : "किसी का भाई किसी की जान" का दूसरा गाना "Billi Billi" आज रिलीज हो गया है, गाना रिलीज होते ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा है। गाने को रिलीज हुए सिर्फ कुछ घंटे हुए है और अभी से इसे जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना आने वाले समय में सलमान खान के हिट गानों की लिस्ट में शामिल होगा। (Billi Billi Song Release)
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा गाना
सलमान खान और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया "किसी का भाई किसी की जान" का नया गाना "Billi Billi" धूम मचाए हुए है। सलमान और पूजा की शानदार केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है और दोनों का डांस दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। यह गाना अपनी रिलीज के कुछ घंटे बाद से ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और व्यूज भी तेजी से बढ़ रहा है। (Billi Billi Song Release)
गाने की बीट भी बेहद कमाल की है, जिसे सुन यकीनन आप के पैर भी थिरकने लग जाएंगे। लोगों ने तो इसपर रील्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं। सलमान और पूजा के अलावा शहनाज गिल और पलक तिवारी की भी झलक गाने में देखने को मिल रही है। इस गाने को सुखबीर ने गाया है, और लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। (Billi Billi Song Release)
पहले रोमांटिक गाने को भी मिली शानदार प्रतिक्रिया
"Billi Billi" गाने से पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक सॉन्ग 'Naiyo Lagda जारी किया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। अभी तक दर्शक इस गाने को रिपीट मोड पर सुन ही रहे थे कि अब इसका एक और धांसू सॉन्ग रिलीज हो गया। (Billi Billi Song Release)
एक मल्टीस्टारर फिल्म है किसी का भाई किसी की जान
"किसी का भाई किसी की जान" एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, राघव जुयाल, वेकेंटेश और जगतपति बाबू जैसे कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है। (Billi Billi Song Release)