VIDEO: मोबाइल चोरी के शक में तालिबानी सजा, बीच शहर में शर्मनाक दरिंदगी….युवकों को ट्रक से बांधकर घसीटा ,हाथ पैर बांधकर की पिटाई…फिर जो हुआ…देखें तालिबानी सजा का VIDEO.....

मध्यप्रदेश के इन्दौर में चोरी के दो आरोपियों को सब्जी व्यापारियों द्वारा तालिबानी तरीके से सजा दिए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। Taliban punishment on suspicion of mobile theft, shameful cruelty in the middle city

VIDEO: मोबाइल चोरी के शक में तालिबानी सजा, बीच शहर में शर्मनाक दरिंदगी….युवकों को ट्रक से बांधकर घसीटा ,हाथ पैर बांधकर की पिटाई…फिर जो हुआ…देखें तालिबानी सजा का VIDEO.....
VIDEO: मोबाइल चोरी के शक में तालिबानी सजा, बीच शहर में शर्मनाक दरिंदगी….युवकों को ट्रक से बांधकर घसीटा ,हाथ पैर बांधकर की पिटाई…फिर जो हुआ…देखें तालिबानी सजा का VIDEO.....

 

Taliban punishment on suspicion of mobile theft, shameful cruelty in the middle city

इंदौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर में चोरी के दो आरोपियों को सब्जी व्यापारियों द्वारा तालिबानी तरीके से सजा दिए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से चोरी के दो आरोपियों के लिए सब्जी व्यापारियों ने लोडिंग वाहन के पीछे बांधकर घसीटा। इस सजा से दोनों चोरी के आरोपी बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े दिख रहे हैं, वहीं उनके पैरों से बंधी रस्सी लोडिंग वाहन में बंधी हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है। इस घटना में पहले तो चोरी के दोनो आरोपियों के लिए सब्जी व्यापारियों द्वारा पीटा गया, इसके बाद उन्हें लोडिंग वाहन के पीछे बांधकर सड़क पर घसीटा गया। यह घटना इन्दौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम मंडी की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो किसी राहगीर द्वारा बनाकर वायरल किया गया है। हालांकि अब तक इस मामले में किसी भी प्रकार की पुलिस रिपोर्ट लिखे जाने की कोई सूचना नहीं मिल सकी है। वहीं जानकारी के मुताबिक इन दोनों पर मोबाइल चोरी किए जाने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों द्वारा मोबाइल चोरी किया गया है, जिसके बाद उन्हें यह सजा दी गई है। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देखे विडियो...