Flight Viral Video: उड़ते प्लेन में मिला सांप, यात्री डर से गए कांप, इस हाल में पूरा किया सफर- देखे विडियो...
Flight Viral Video: Snake found in the flying plane, passengers trembled with fear, completed the journey in this condition - watch video... Flight Viral Video: उड़ते प्लेन में मिला सांप, यात्री डर से गए कांप, इस हाल में पूरा किया सफर- देखे विडियो...




Snake Found in Flight Viral Video:
नया भारत डेस्क : यदि यात्री ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया तो फ्लाइट देर होने के बाद एयरपोर्ट पर ही यात्री हंगामा करते दिखाई दिए। अब एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें फ्लाइट में ही सांप दिखाई दे रहा है। फ्लाइट में सांप निकलने के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। हालांकि किसी तरह स्थिति को कंट्रोल किया गया और सांप को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सांप निकला, उस वक्त जहाज हवा में उड़ान भर रहा था। इसका वीडियो भी सामने आया है।
देखे विडियो -
My worst fear: pic.twitter.com/MJPfMeSclk
— Mothership (@MothershipSG) January 16, 2024