Hardik-Natasha Wedding Photos: स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने रचाई दूसरी शादी, शादी में दुल्हन संग हार्दिक ने किया खूब डांस, वाइफ पर सरेआम लुटाया प्यार और देखते रह गए मेहमान, देखें वेडिंग फोटोज.....

डांसर नताशा स्टेनकोविक और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की. सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरें शेयर की हैं. नताशा और हार्दिक की शादी बेहद भव्य तरीके से हुई है. शादी में जो फूल लगाए गए वो खासतौर पर दिल्ली से मंगाए गए थे. हार्दिक ने साल 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी, उस समय कोविड-19 की वजह से काफी कम लोग जुटे थे.

Hardik-Natasha Wedding Photos: स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने रचाई दूसरी शादी, शादी में दुल्हन संग हार्दिक ने किया खूब डांस, वाइफ पर सरेआम लुटाया प्यार और देखते रह गए मेहमान, देखें वेडिंग फोटोज.....
Hardik-Natasha Wedding Photos: स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने रचाई दूसरी शादी, शादी में दुल्हन संग हार्दिक ने किया खूब डांस, वाइफ पर सरेआम लुटाया प्यार और देखते रह गए मेहमान, देखें वेडिंग फोटोज.....

Hardik Pandya-Natasha Stankovi Photos 

Hardik-Natasha Wedding: डांसर नताशा स्टेनकोविक और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की. सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरें शेयर की हैं. नताशा और हार्दिक की शादी बेहद भव्य तरीके से हुई है. शादी में जो फूल लगाए गए वो खासतौर पर दिल्ली से मंगाए गए थे. हार्दिक ने साल 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी, उस समय कोविड-19 की वजह से काफी कम लोग जुटे थे. 

शादी के दिन नताशा ने सफेद रंग का खूबसूरत सा गाउन पहना. उसके साथ उन्होंने लॉन्ग ट्रेल लिया जिस पर लेस की डिटेल्स है. व्हाइट गाउन पर उन्होंने मोतियों का नेकलेस मैच किया और बालों का बन बनाया. वहीं हार्दिक ने ब्लैक सूट कैरी किया. दुल्हन की दोस्तों ने पीच कलर का गाउन पहना था. फोटो में नताशा और हार्दिक एक दूसरे को किस कर रहे हैं. एक फोटो में नताशा अपने पिता के साथ हैं. कपल के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी दिखा. 

अब हार्दिक पंड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा ने तीन साल बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर व्हाइट वेडिंग की है. उदयसागर झील के बीच बने पांच सितारा होटल राफेल्स में शादी संपन्न हुई. बीते दिन हार्दिक और नताशा उदयपुर के लिए रवाना हुए थे. मुंबई एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं. कपल ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम वैलेंटाइंस डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं जो वादा हमने तीन साल पहले किया था. हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए परिवार और दोस्तों का साथ पाकर धन्य हैं.’ 

हार्दिक नताशा की शादी में अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, अथिया शेट्टी-केएल राहुल शामिल हुए. भारतीय क्रिकेटर ने ऑफिशियल वेडिंग की दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं. शादी में दोनों का बेटा अगस्त्या भी शामिल हुआ. शादी में हार्दिक पंड्या ने काले रंग का टक्सीडो सूट पहना हुआ था. वायरल हुए वीडियो क्लिप में हार्दिक बॉलीवुड गाने पर ट्यूनिंग जमा रहे है और उनके हाथों में शैम्पेन की बोतल भी है.