Battle of Crocodile and The Horse: मैदान पर मगरमच्छ और घोड़े की हुई सीधी भिड़ंत, मगरमच्छ भगाना चाहता था घोड़ा, लेकिन शिकारी ने कर दिया तख्ता पलट- देखें वीडियो...
Battle of Crocodile and The Horse: Crocodile and horse had a direct fight on the field, the crocodile wanted to drive away the horse, but the hunter overturned – watch video... Battle of Crocodile and The Horse: मैदान पर मगरमच्छ और घोड़े की हुई सीधी भिड़ंत, मगरमच्छ भगाना चाहता था घोड़ा, लेकिन शिकारी ने कर दिया तख्ता पलट- देखें वीडियो...




Battle of Crocodile and The Horse :
नया भारत डेस्क : मगरमच्छ की खासियत होती है कि वो पानी के साथ-साथ मैदान पर भी शिकार करने में सक्षम होता है. लेकिन यहां उसकी रफ्तार पानी के मुकाबले थोड़ी कम होती है. अभी मगरमच्छ से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पानी से निकलकर खुले मैदान में आ गया है. मगरमच्छ को देखते ही ही घास चर रहा एक घोड़ा भी आ जाता है. देखते ही देखते दोनों की भिड़ंत हो जाती है. लड़ाई में घोड़ा, मगरमच्छ पर भारी पड़ जाता है. (Battle of Crocodile and The Horse)
मगरमच्छ से भिड़ा घोड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि नदी से निकलकर मगरमच्छ मैदान में आ गया है. लेकिन इसी दौरान एक घोड़ा वहां आ जाता है. आते ही उसने मगरमच्छ को छेड़ना शुरू कर दिया. घोड़े बार-बार दौड़कर आता है और मगरमच्छ पर दुल्लती से वार करता है. घोड़े के अटैक पर मगरमच्छ भी पलटवार करता है. लेकिन घोड़ा उसे मारकर बार-बार भाग जाता है. (Battle of Crocodile and The Horse)
यहां देखें मगरमच्छ और घोड़ी की लड़ाई-