Viral Video: शख्स गौशाला में डंडे से कर रहा था गायों की पिटाई, मां को डंडे से पिटते देख बछड़ा गुस्से से हुआ लाल, फिर जो किया वो देखने लायक था, देखें वीडियो...

Viral Video: The man was beating the cows with a stick in the Gaushala, seeing the mother being beaten with a stick, the calf turned red with anger, then what he did was worth watching, watch the video...

Viral Video: शख्स गौशाला में डंडे से कर रहा था गायों की पिटाई, मां को डंडे से पिटते देख बछड़ा गुस्से से हुआ लाल, फिर जो किया वो देखने लायक था, देखें वीडियो...
Viral Video: शख्स गौशाला में डंडे से कर रहा था गायों की पिटाई, मां को डंडे से पिटते देख बछड़ा गुस्से से हुआ लाल, फिर जो किया वो देखने लायक था, देखें वीडियो...

Social Media Viral News :

 

कोई भी बच्चा अपनी मां के साथ हुए बुरे बर्ताव को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. फिर चाहे बात जानवर की ही क्यों न हो. कम से कम वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. जिसमें एक शख्स गौशाला में डंडे से गायों को मारता हुआ नजर आता है. तभी एक बछड़ा अपनी मां पर डंडे से हुए हमले को देखकर गुस्से से इतना लाल हो जाता है कि वह फौरन शख्स को उसके किए की सबक सिखा देता है. 

नेटिजन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि गौशाला में कई गायें खड़ी हैं. वहीं, एक शख्स डंडे से उन्हें पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी दौरान वह जैसे ही एक गाय पर डंडा चलाता है, वहां उसका बछड़ा भी आ जाता है. बछड़ा अपनी मां को पिटते देखकर गुस्से से इतना लाल हो जाता है कि वह बंदे को फौरन दुलत्ती मारकर उसे सबक सिखा देता है. वीडियो में दुलत्ती खाने के बाद शख्स को उछलकर जमीन पर धड़ाम से गिरते हुए देखा जा सकता है. बछड़े के हमले को देखकर वहां मौजूद कुछ लोग सकपका जाते हैं, तो कुछ की हंसी छूट पड़ती है. 

यहां देखिए, मां पर हमले का बछड़े ने शख्स से कैसे लिया बदला