Social Media Viral News : इमोशनल गाना बजते ही भर-भरकर तीखी मिर्ची खाने लगा शख्स, फिर इससे भी नहीं भरा मन, तो किया ये काम- देखे विडियो...

Social Media Viral News: As soon as an emotional song was played, a person started eating hot chillies to his heart's content, but even this did not satisfy him, so he did this - watch the video... Social Media Viral News : इमोशनल गाना बजते ही भर-भरकर तीखी मिर्ची खाने लगा शख्स, फिर इससे भी नहीं भरा मन, तो किया ये काम- देखे विडियो...

Social Media Viral News : इमोशनल गाना बजते ही भर-भरकर तीखी मिर्ची खाने लगा शख्स, फिर इससे भी नहीं भरा मन, तो किया ये काम- देखे विडियो...
Social Media Viral News : इमोशनल गाना बजते ही भर-भरकर तीखी मिर्ची खाने लगा शख्स, फिर इससे भी नहीं भरा मन, तो किया ये काम- देखे विडियो...

Social Media Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कोई अच्छे कॉन्टेंट से दिलों को जीत लेता है, तो कोई जानबूझ कर ऐसी चीजें करता है जिससे लोगों का ध्यान खींच सके. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी हैरान कर देगा. शख्स को कुछ समझ नहीं आया तो हरी मिर्च और लाल मिर्च का पाउडर फांकने लगा. शख्स को ऐसा करते हुए जिसने भी देखा हैरान रह गया. फ्रेम में कैद हुआ ये नजारा किसी का भी होश उड़ा देगा. (Social Media Viral News)

धड़ाधड़ खाने लगा मिर्ची

एक ओर जहां एक मिर्च खाने में भी लोगों की हालत खराब हो जाती है मगर इस वीडियो में शख्स कई मिर्च को इस तरह चबा रहा है मानो वो अंगूर है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि शख्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ऐसा किया है. देख सकते हैं कि उसने कैमरा ऑन किया और हाथों में एक साथ कई हरी मिर्च को पकड़ लिया. फिर देखते ही देखते अंगूर की तरह उसे चबाने लगा. तीखी मिर्च की वजह से उसके आंखों में पानी आ गए. मगर वो यहां भी नहीं रुका उसने लाल मिर्च का डिब्बा उठा लिया. देखते ही देखते उसने किसी मिल्क पाउडर की तरह लाल मिर्च को फांकना शुरू कर दिया. (Social Media Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-