Infinix Zero Ultra Availble : 15,000 रुपये से कम में मिल रहा Infinix का 50,000 की कीमत वाला फोन, 200 MP कैमरा से लैस है डिवाइस, चेक करें ऑफर....
Infinix Zero Ultra Available: Infinix's 50,000 price phone is available for less than Rs 15,000, the device is equipped with 200 MP camera, check offer.... Infinix Zero Ultra Availble : 15,000 रुपये से कम में मिल रहा Infinix का 50,000 की कीमत वाला फोन, 200 MP कैमरा से लैस है डिवाइस, चेक करें ऑफर....




Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम में आपका हो सकता है. दरअसल, फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इस डिवाइस की ओरिजनल कीमत करीब 50,000 रुपये है. फोन में 200MP कैमरा मिलता है. फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ Android 12 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिलता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट फोन पर डिस्काउंट के साथ शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. इतना ही नहीं फोन पर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट भी हासिल कर सकते हैं, तो चलिए अब आपको फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं.
बता दें कि यह डिस्काउंट Infinix Zero Ultra के बेस वेरिएंट पर उपलब्ध है. फोन में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. इस वेरिएंट की कीमत वैसे तो 49,999 रुपये गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट इस पर 34 पर्सेंट डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 32,999 रुपये रह जाती है. (Infinix Zero Ultra Availble)
इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक 5 प्रतिशत कैशबैक हासिल कर सकते हैं. वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है. इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाकर ग्राहक 15,000 रुपये से कम कीमत पर इस फोन को खरीद सकते हैं. (Infinix Zero Ultra Availble)
इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है. फोन में Android 12 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है. 5G कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ढेरों बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. (Infinix Zero Ultra Availble)
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर आयताकार कैमरा सेटअप में दिया गया है. इसमें 200MP का मेन कैमरा सेंसर मिलता है. इसके अलावा फोन में 13MP वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस फोन के फ्रंट पर 32MP का लेंस दिया गया है. (Infinix Zero Ultra Availble)