Multibagger Stock : इस कंपनी ने किया निवेशको को मालामाल! बना दिया करोड़पति, अभी भी बनी हुई है तेजी...

Multibagger Stock: This company made investors rich! Made a millionaire, still remains bullish... Multibagger Stock : इस कंपनी ने किया निवेशको को मालामाल! बना दिया करोड़पति, अभी भी बनी हुई है तेजी...

Multibagger Stock : इस कंपनी ने किया निवेशको को मालामाल! बना दिया करोड़पति, अभी भी बनी हुई है तेजी...
Multibagger Stock : इस कंपनी ने किया निवेशको को मालामाल! बना दिया करोड़पति, अभी भी बनी हुई है तेजी...

Multibagger Stock :

 

नया भारत डेस्क : BSE Sensex आज लगभग फ्लैट रहा और 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57,613.72 पर बंद हुआ लेकिन केएनआर कंस्ट्रक्शंस एक फीसदी फिसलकर 246.55 रुपये पर हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 14 साल में ही एक लाख के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। अब एक्सपर्ट्स आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह 335 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है जो मौजूदा लेवल से करीब 36 फीसदी अपसाइड है। यह कंपनी सिविल और मैकेनिकल कांट्रैक्ट्स लेकर उन पर काम करती है। इसके प्रोजेक्ट्स हाईवेज, फ्लाईओवर्स, पुल इत्यादि बनाती है। (Multibagger Stock)

एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव :

दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू शानदार रहा। हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा के मुताबिक इनकम टैक्स कार्यवाही को लेकर टैक्स से जुड़े प्रोविजन के चलते इसका मुनाफा अनुमान से कम रहा। दिसंबर 2022 तिमाही में इसका स्टैंडएलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी चढ़कर 830 करोड़ रुपये रहा। हालांकि एडजस्टेड नेट प्रॉफिट समान अवधि में 50 फीसदी गिरकर 51 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे पर ब्याज खर्च का भी झटका लगा। (Multibagger Stock)

दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी के कारोबार पर केरल में लंबे मानसून ने भी निगेटिव असर डाला। हालांकि ब्रोकरेज कंपनी की काम पूरा करने की मजबूत क्षमता और दमदार बैलेंस शीट के चलते इस पर भरोसा बनाए हुए है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे 316 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। एक्सिस डायरेक्ट ने इसमें निवेश के लिए 310 रुपये और आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 305 रुपये का टारगेट दिया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 335 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने इसमें 226 रुपये के स्टॉप लॉस और 303 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी है। (Multibagger Stock)

मल्टीबैगर साबित हुआ है KNR Constructions :

केएनआर कंस्ट्रक्शंस के शेयर 28 नवंबर 2008 को महज 2.13 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 247.20 रुपये के भाव पर है यानी कि 14 साल में निवेशकों का एक लाख रुपये 11475 फीसदी बढ़कर 1.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछल एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 4 अप्रैल 2022 को यह 297.35 रुपये के के एक साल के हाई पर था। हालांकि इसके बाद अगले आठ महीने में ही यह 32 फीसदी टूटकर एक साल के निचले स्तर 202.85 रुपये पर आ गया। इस निचले लेवल से यह 22 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयर अभी भी एक साल के हाई से 17 फीसदी नीचे हैं। (Multibagger Stock)