Dearness Allowance Hike Calculation: महंगाई भत्ते को लेकर आयी बड़ी अपडेट ! जानिए अब हर महीने DA में कितने रुपये बढ़कर आएगी सैलरी ?

Dearness Allowance Hike Calculation: Big update about Dearness Allowance! Know now how much salary will increase in DA every month? Dearness Allowance Hike Calculation: महंगाई भत्ते को लेकर आयी बड़ी अपडेट ! जानिए अब हर महीने DA में कितने रुपये बढ़कर आएगी सैलरी ?

Dearness Allowance Hike Calculation: महंगाई भत्ते को लेकर आयी बड़ी अपडेट ! जानिए अब हर महीने DA में कितने रुपये बढ़कर आएगी सैलरी ?
Dearness Allowance Hike Calculation: महंगाई भत्ते को लेकर आयी बड़ी अपडेट ! जानिए अब हर महीने DA में कितने रुपये बढ़कर आएगी सैलरी ?

Dearness Allowance Hike Calculation:

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में हुई बढ़ोतरी, फेस्टिवल की शुरुआत गणेश चतुर्थी से हो गई है, ऐसे में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच AICPI इंडेक्स के डेटा जारी हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंडस्ट्रिल वर्कर के लिए रिटेल खुदरा मुद्रास्फीति का सूचकांक, जिसके आधार पर महंगाई भत्ता रिवाइज किया जाता है, उसमें जुलाई महीने में 0.7 अंक की बढ़ोतरी हुई है। इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है। (Dearness Allowance Hike Calculation)

सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार जल्द ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए संशोधित महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीए) दरों की घोषणा कर सकती है। डीए/डीआर बढ़ोतरी की घोषणा सितंबर के अंतिम सप्ताह में की जा सकती है। (Dearness Allowance Hike Calculation)

डीए की अपेक्षित वृद्धि तिथि :

DA Hike Increment Date: डीए/डीआर वृद्धि की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर के महीनों में की जाती है। जैसा कि सितंबर का महीना पहले से ही है और त्योहारों का मौसम नजदीक है, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसी महीने में जल्द ही डीए वृद्धि की घोषणा अधिसूचना प्राप्त होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के अनुसार, डीए बढ़ोतरी की घोषणा 28 सितंबर 2022  को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद की जानेकी सम्भावना है। (Dearness Allowance Hike Calculation)

डीए में कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद :

How much DA Will increase: डीए/डीआर की दर मौजूदा 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी किए जाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी घोषणा की जाएगी | रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि डीए / डीआर वृद्धि के संबंध में फाइल केंद्रीय कैबिनेट कार्यालय में पहुंच गई है और केवल अंतिम मंजूरी का इंतजार है। (Dearness Allowance Hike Calculation)

सरकार हमेशा DA/DR मामले को मंजूरी देती है। मुद्रा प्रसार पहले से ही  आरबीआई  के  अनुमान से अधिक होने के साथ, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए की वृद्धि जरूरी हो गई है। (Dearness Allowance Hike Calculation)

महंगाई भत्ता/डीआर वृद्धि गणना :

DA Calculation Percentage: यहां देखें कि डीए/डीआर दरों में 4% वृद्धि से 38% की होने पर वेतन/पेंशन कैसे बढ़ेगी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर 21,622 रुपये DA मिलेगा। अभी 34 फीसदी की दर से 34 प्रतिशत डीए के हिसाब से 19,346 रुपये मिल रहे हैं। 4 फीसदी DA बढ़ने से सैलरी में 2,276 रुपये बढ़कर 27320 प्रतिवर्ष हो जाएंगी। (Dearness Allowance Hike Calculation)

महंगाई भत्ते बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा

18 months DA arrears latest news in Hindi: सरकार के महंगाई भत्ते बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा क्योंकि उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी। सरकार ने साल की शुरुआत में डीए 3 फीसदी बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया था। अब चार फीसदी डीए बढ़ने से महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। (Dearness Allowance Hike Calculation)