LPG Gas E-KYC : बड़ी खबर! अभी तक नहीं किया ये काम, तो जल्दी निपटा लीजिये, वरना नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी, जाने पूरी डिटेल...
LPG Gas E-KYC: Big news! If you have not done this work yet, complete it quickly, otherwise you will not get gas subsidy, know the complete details... LPG Gas E-KYC : बड़ी खबर! अभी तक नहीं किया ये काम, तो जल्दी निपटा लीजिये, वरना नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी, जाने पूरी डिटेल...




LPG Gas E-KYC :
नया भारत डेस्क : गैस उपभोक्ताओं को इ-केवाइसी कराना होगा. इ-केवाइसी नहीं कराने पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलना भी बंद हो जायेगा। इसकी प्रक्रिया गैस एजेंसी में शुरू कर दी गयी है. इ-केवाइसी कराने के लिए गैस उपभोक्ताओं को वेंडरों ने जानकारी देना शुरू कर दिया है। साथ ही जो भी उपभोक्ता गैस एजेंसी पहुंच रहे हैं, उन्हें इ-केवाइसी कराने को कहा जा रहा है। (LPG Gas E-KYC)
सोमवार को शहर स्थित भारत गैस विक्रेता गैस एजेंसी में ई-केवाईसी करते हुए बताया कि 25 नवंबर से सभी उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य शुरू कर दिया है। ई-केवाईसी का कार्य 15 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्य में आधा दर्जन से अधिक कर्मी को लगाया है, ताकि जल्द से जल्द सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक प्रणाली से ई-केवाईसी पूरा किया जा सके। (LPG Gas E-KYC)
गैस एजेंसी के संचालक ने बताया कि सभी घरेलू गैस उपभोक्ता जो सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं, उनको गैस एजेंसी पर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ आकर बायोमैट्रिक के माध्यम से अपना ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी से वंचित होना पड़ेगा। इसको लेकर सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बायोमैट्रीक का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल, एजेंसी में ही केवाईसी किया जा रहा है। बाद में सब-एजेंसी में भी यह कार्य जल्द शुरू होगा। (LPG Gas E-KYC)