Post Office Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में मिल रहा बैंक एफडी से भी ज्यादा रिटर्न, यहाँ देखे ब्याज की दरें...
Post Office Saving Scheme: These post office schemes are getting more returns than bank FDs, see the interest rates here... Post Office Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में मिल रहा बैंक एफडी से भी ज्यादा रिटर्न, यहाँ देखे ब्याज की दरें...




Post Office Saving Scheme :
नया भारत डेस्क : भविष्य की जरूरतों के लिए बचत करना बेहद जरूरी है। सरकार लोगों की सुविधा के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है। यदि आप अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं और जोखिम नहीं उठाना चाहते, तो FD के अलावा आप अपना पैसा पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में भी लगा सकते हैं। आकर्षक ब्याज दर के अलावा इन योजनाओं में निवेश करने पर सरकारी सुरक्षा और टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। भारतीय डाक की ये स्कीम्स डाकघर बचत योजनाओं के रूप में जानी जाती हैं। इस समय ग्राहकों के लिए 9 डाकघर बचत योजनाएं है। (Post Office Saving Scheme)
इन 9 स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS) शामिल हैं। सरकार हर तीन महीने में इन योजनाओं पर ब्याज दरें तय करती हैं। इनमें से कई स्कीम्स में एफडी की ब्याज दर से भी ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। आइए जानते हैं। (Post Office Saving Scheme)
सुकन्या समृद्धि योजना
जब आप अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए सबसे अच्छी साबित हो सकती है। इसमें निवेश करने पर आपको 1.50 लाख रुपये तक टैक्स छूट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, इस योजना के तहत निवेश किये गए पैसे पर 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। (Post Office Saving Scheme)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
अब बात करते हैं पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में। इसमें निवेश करने पर 7.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसके साथ ही इस खाते में जमा रकम पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है। (Post Office Saving Scheme)
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए बनाई गई है। इस स्कीम में पैसा लगाने पर आपको 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर आपको 5 साल के पीरियड के लिए 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 साल की एफडी में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी। (Post Office Saving Scheme)
SBI की FD स्कीम
एसबीआई की एफडी स्कीम में 5 सालों को निवेश पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। एसबीआई की खास स्कीम अमृत कलश पर आम लोगों को 7.10 फीसदी और बुजुर्गों को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। (Post Office Saving Scheme)