Xiaomi 13 Pro Specifications : Xiaomi ने लॉन्च किया अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन! लुक, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कैमरा, सब कुछ है काफी शानदार, यहाँ देखें पूरी जानकारी...

Xiaomi 13 Pro Specifications: Xiaomi launched its strongest smartphone! Look, specifications, features, camera, everything is great, see full details here... Xiaomi 13 Pro Specifications : Xiaomi ने लॉन्च किया अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन! लुक, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कैमरा, सब कुछ है काफी शानदार, यहाँ देखें पूरी जानकारी...

Xiaomi 13 Pro Specifications : Xiaomi ने लॉन्च किया अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन! लुक, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कैमरा, सब कुछ है काफी शानदार, यहाँ देखें पूरी जानकारी...
Xiaomi 13 Pro Specifications : Xiaomi ने लॉन्च किया अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन! लुक, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कैमरा, सब कुछ है काफी शानदार, यहाँ देखें पूरी जानकारी...

Xiaomi 13 Pro Specifications: 

 

नया भारत डेस्क : Xiaomi ने भारत में अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. 26 फरवरी को Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च कर दिया। बता दें कि Xiaomi भारत में दो तरह के फोन बेचती है एक Redmi के नाम से बिकता है और दूसरा सिर्फ Xiaomi के नाम पर बेचा जाता है. Redmi सस्ते फोन बनाती है और Xiaomi Mi के स्मार्टफोन प्रीमियम होते हैं. (Xiaomi 13 Pro Specifications)

Xiaomi 13 Pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो Samsung S सीरीज को टक्कर देता है. फोन को रिलीज होने में अभी एक-डेढ़ हफ्ते बाकी हैं मगर Xiaomi 13 Pro की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है. (Xiaomi 13 Pro Specifications)

Xiaomi 13 Pro Specifications

  • Xiaomi 13 Pro Display: 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले, HDR10+ डिस्प्ले, 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स है
  • Xiaomi 13 Pro Processor: क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर
  • Xiaomi 13 Pro UI: यह फोन Adreno GPU के साथ चलता है। यह एंड्रॉइड 13-बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है
  • Xiaomi 13 Pro Storage: फोन के चार वेरिएंट हैं 8GB + 128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट सभी की कीमत में अंतर है.
  • Xiaomi 13 Pro Battery: फोन में 4,820mAh की बैटरी मिलती है.
  • Xiaomi 13 Pro Charger: फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है.

Xiaomi 13 Pro Features:

कंपनी इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट मास्टर पीस कह रही है और लिका (Leica) के साथ मिलकर बनाया है। 13 प्रो को हाल ही में इंडियन BIS सर्टिफिकेशन मिला है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE ,Wifi 6, एक USB टाइप-सी पोर्ट,BT 5.3, NFC , GPS ,एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। (Xiaomi 13 Pro Specifications)

Xiaomi 13 Pro Price:

  • Xiaomi 13 Pro 8GB + 128GB Price: 59,200 रुपए
  • Xiaomi 13 Pro 8GB+256GB Price: 64,000 रुपए
  • Xiaomi 13 Pro 12GB+256GB Price: 68,700 रुपए
  • Xiaomi 13 Pro 8GB + 512GB Price: 74,600 रुपए