Benefits of Home Insurance: जानिए होम इंश्योरेंस लेने के क्या है फायदे, किस तरह से मिलती है सुरक्षा...
Benefits of Home Insurance: Know what are the benefits of taking home insurance, how to get protection... Benefits of Home Insurance: जानिए होम इंश्योरेंस लेने के क्या है फायदे, किस तरह से मिलती है सुरक्षा...




Benefits of Home Insurance :
खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए इंश्योरेंस काफी जरूरी होता है।अपना खुद का घर बनाने का सपना हर किसी का होता है। लोग बड़ी मेहनत करके सपनों के साथ घर बनवाते हैं या खरीदते हैं। घर बनवाने में काफ़ी ज्यादा राशि में पैसा भी खर्च होता है। ऐसे में सबको अपने घर की सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है। इसी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होम इंश्योरेंस की सुविधा (Home insurance facility) मुहैया कराई जाती है। होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदाओं के समय घर को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कवर देता है। आइएजानते हैं कि हम सभी को होम इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए इसके फायदे क्या है?
यह मिलती है सुरक्षा
होम इंश्योरेंस के कई फायदे हैं, इसलिए सबको अपने घर का इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। अगर आप होम इंश्योरेंस के फायदों के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको यहां इसके फायदों के बारे में बताने के साथ ही यह भी बताएंगे कि इसमें आपके घर को किस तरह की सुरक्षा मिलती है।
होम इंश्योरेंस लेने के फायदे
होम इंश्योरेंस में आपको प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से अपने घर को सुरक्षित करने का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा अगर आपके घर में चोरी हो जाती है तो उसके नुकसान का भी कवर मिलता है। वहीं कुछ बीमा पॉलिसीज घर से चोरी हुए सामान को भी कवर करती है। होम इंश्योरेंस में आपके घर के साथ-साथ गैरेज, हॉल, परिसर आदि को भी कवर किया जाता है। इसमें आप एड ऑन सुविधा (Add on feature) के तहत फर्नीचर और अन्य प्रोडक्ट भी कवर करवा सकते हैं।
होम इंश्योरेंस में कैसे मिलती है सुरक्षा?
होम इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इंश्योरेंस आपके घर में होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई (Compensation for losses)में काम आता है। होम इंश्योरेंस के तहत आपके घर को आग लगने पर इंश्योरेंस, प्राकृतिक आपदा से नुकसान कवर के लिए इंश्योरेंस, किरायेदार के लिए इंश्योरेंस, मकान मालिक के लिए इंश्योरेंस घर में मौजूद सामान की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस और घर की मरम्मत या दोबारा बनाने के लिए भी इंश्योरेंस कवर मुहैया कराया जाता है।
क्यों जरूरी है होम इंश्योरेंस?
होम इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ (Earthquakes, floods)सहित चोरी होने और अन्य छोटी मोटी चीजों से होने वाले नुकसान की रिकवरी भी इंश्योरेंस के जरिए की जा सकती है। जिस तरह आप अपने व्हीकल का या खुद अपना इंश्योरेंस करवाते हैं, उसी तरह घर का भी इंश्योरेंस होता है। जो घर को होने वाले नुकसान की भरपाई में आपकी मदद करता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको रेगुलर प्रीमियम भरना पड़ता है।