Honda Activa Launch Date Confirmed : नए अवतार में तहलका मचाने आ रहा है Honda Activa, खरीदने से पहले जान लें रेंज और टॉप स्पीड, लॉन्च कन्फर्म, जानिए कब खरीद सकेंगे ये स्कूटर...
Honda Activa Launch Date Confirmed: Honda Activa is coming to create panic in the new avatar, know the range and top speed before buying, launch confirmed, know when you will be able to buy this scooter... Honda Activa Launch Date Confirmed : नए अवतार में तहलका मचाने आ रहा है Honda Activa, खरीदने से पहले जान लें रेंज और टॉप स्पीड, लॉन्च कन्फर्म, जानिए कब खरीद सकेंगे ये स्कूटर...




Honda Activa Launch Date Confirmed :
नया भारत डेस्क : मार्केट में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. टाटा जैसी कंपनियां अपने पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर रहा है. अब हौंडा टू व्हीलर्स ने भी इलेक्ट्रिक ऑटो मार्केट में पैर जमाने के लिए कमर कस ली है. Honda Electric Activa को लॉन्च करने वाला है. ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि आगामी होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा नाम के साथ ही सेल किया जाएगा. अगले साल जनवरी में इसका डेब्यू होगा. नए होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 50 किमी प्रति घंटे होगी. (Honda Activa Launch Date Confirmed)
कई और स्कूटर लॉन्च करेगी कंपनी
भारत में Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के बाद, ब्रांड देश में कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकता है, जो बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे. इन स्कूटरों में स्वैपेबल बैटरी सेटअप मिलने की संभावना है और शहर के कम्यूट के लिए कॉम्पैक्ट और हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में तैनात किए जाएंगे. होंडा स्वैपेबल बैटरी टेक के साथ भारत में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने से पहले देश भर में 6000 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने पर भी काम कर रही है. (Honda Activa Launch Date Confirmed)
कीमत:
कहा जा रहा है कि हौंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा की कीमत पेट्रोल वाली एक्टिवा से थोड़ी ज़्यादा होगी, भारत में इसकी कीमत 1 लाख 10 हज़ार रुपए से अधिक हो सकती है.