Mobile Recharge Plans: BSNL का बवंडर प्लान देख जियो-एयरटेल ग्राहकों की भागी नींद, अब BSNL के 397 के रिचार्ज में 180 दिनों की वैलिडिटी, साथ ही पूरे 360GB डेटा का मजा....
Mobile Recharge Plans: Seeing BSNL's whirlwind plan, Jio-Airtel customers lost their sleep, now BSNL's 397 recharge has validity of 180 days, as well as full 360GB data.... Mobile Recharge Plans: BSNL का बवंडर प्लान देख जियो-एयरटेल ग्राहकों की भागी नींद, अब BSNL के 397 के रिचार्ज में 180 दिनों की वैलिडिटी, साथ ही पूरे 360GB डेटा का मजा....




Mobile Recharge Plans :
नया भारत डेस्क : इस बीच देशभर की बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने भी लोगों को रिछाना शुरू कर दिया है। देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार बीएसएनएल के कुछ प्लान ऐसे हैं, जो इन दिनों बाजार में गदर मचा रहे हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे रिचार्ज करवाने के बाद आपको 6 महीने तक रिचार्ज के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले इस प्लान में सबसे ज्यादा वैलिडिटी और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं और कीमत भी औरों से बहुत कम है। (Mobile Recharge Plans)
बीएसएनएल का 397 रुपये का प्लान
यह प्लान आप 400 रुपये से भी कम में एक्टिवेट करवा सकते हैं। इसकी कीमत केवल 397 रुपये है। इसमें आपको रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। इस बीएसएनएल प्लान की एक और खास बात इसकी 180 दिनों की वैधता है। यानि कि 6 महीने तक आपको रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिलेगी। बीएसएनल का यह प्लान अन्य कंपनियों के मुकाबले में बेहद कम कीमत में ऐसे बेनिफिट्स देता है जिसका कोई मुकाबला नहीं है। (Mobile Recharge Plans)
इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलती है। हालांकि कंपनी इसके साथ ओटीटी ऐप्स आदि का सब्सक्रिप्शन नहीं देती है। यहां पर एक बात ध्यान देने वाली ये भी है कि प्लान में मिलने वाला डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद नहीं होगा। (Mobile Recharge Plans)
हालांकि, स्पीड यहां पर घटकर 40kbps रह जाती है। इस तरह से आपको इस प्लान के साथ पूरे 360GB डेटा का बेनिफिट मिल जाता है। प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है जो लम्बी वैलिडिटी के साथ डेटा भी अच्छा खासा चाहते हैं। साथ ही ये प्लान किसी भी सिम को लम्बे समय तक एक्टिव रखने के लिए काम में लिया जा सकता है। (Mobile Recharge Plans)