Kaushal Vikas Mission: बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर कृषि से जोड़ने की तैयारी में सरकार, जानें कैसे होगा लाभ...
Kaushal Vikas Mission: Government is preparing to connect unemployed youth with agriculture by training them, know how it will be beneficial... Kaushal Vikas Mission: बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर कृषि से जोड़ने की तैयारी में सरकार, जानें कैसे होगा लाभ...




Skill Training :
नया भारत डेस्क : कौशल विकास मिशन स्कीम के तहत सरकार ने बेरोजगार युवा और युवतियों को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल (skills) को बढ़ावा देना और उन्हें अनेक क्षेत्रों में रोजगार ढूंढने के अवसर प्रदान करने के लिए कौशल विकास मिशन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत कई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे, जिसमें युवाओं को अच्छी तरह से ट्रेंनिंग देकर आत्मनिर्भर बना कर रोजगार के अवसर उपलब्ध उपलब्ध कराएं जाएंगे. बिहार सरकार कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को अनेक क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ- साथ कृषि के क्षेत्र में भी विशेष प्रशिक्षण देने की तैयारी है. (Skill Training)
कौशल विकास मिशन योजना के उद्देश्य
बिहार सरकार के कृषि विभाग ने ट्वीट के माध्यम से दी है कि राज्य के बेरोजगार युवा और युवतियों को कृषि से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने की तैयारी है इससे राज्य में खेती का रकबा बढ़ने के साथ साथ बेरोजगारों को रोजगार और स्वरोजगार के नए- नए अवसर मिलेंगे. इसके अलावा उनकी कौशल क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी. (Skill Training)
बिहार सरकार लगातार किसानों के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से राज्य के लोगों को खेती से जोड़ने का प्रयास करती रहती है जिसके कारण नए नए लोगों का कृषि के क्षेत्र में काफी झुकाव देखने को मिला है. जिससे कृषि में यंत्रों का उपयोग बढ़ा है जिससे किसानों के समय की बचत और मेहनत में कमी देखने को मिली है. (Skill Training)
मशरूम उत्पादन, बीज उत्पादन का मिलेगा प्रशिक्षण
कौशल विकास मिशन योजना का उद्देश्य युवाओं के कौशल को बढ़ावा देकर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. इसके लिए कई प्रशिक्षण केंद्र सरकार की ओर से खोले जा रहे हैं. बिहार सरकार कृषि के क्षेत्र में अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास में है. इसके लिए राज्य सरकार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में खास प्रशिक्षण देगी. (Skill Training)
जिसके तहत युवाओं को मुख्य रूप से मशरूम उत्पादन, बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन गार्डेनिंग (बागवानी) जैविक उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक, फ्लोरीकल्चरिस्ट (फ्लावरिंग गार्डन) माइक्रो इरिगेशन (टपक सिंचाई), बीज प्रसंस्करण संयंत्र तकनीकी में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा युवाओं को कृषि क्षेत्र में काम आने वाले कृषि यंत्रों का संचालन, उनकी मरम्मत करना और रखरखाव करने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. (Skill Training)