Personal Finance Tips : 30 हजार सैलरी वाले भी ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस अपनाना होगा ये जादुई फॉर्मूला...
Personal Finance Tips: Even those with 30 thousand salary can become millionaires, just have to adopt this magical formula... Personal Finance Tips : 30 हजार सैलरी वाले भी ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस अपनाना होगा ये जादुई फॉर्मूला...




Personal Finance Tips :
नया भारत डेस्क : आज के दौर में महंगाई (Inflation) लगातार बढ़ रही है और इसके चलते लोगों की सेविंग्स (Savings) कम होती जा रही है. यहां पर्सनल फाइनेंस टिप्स के तहत आपको जानकारी दे रहे हैं। चाय भारत ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा पीया जाने वाला पेय पदार्थ है। लेकिन ज्यादा चाय सेहत को नुकसान पहुंचाता है। हालांकि लोग इसे मानते कहां है। जब तक सुबह की चाय (morning tea) ना पी लें आंखें नहीं खुलती है। शाम की गरमा-गरम चाय के बिना ऑफिस की थकान नहीं मिटती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप सिर्फ शाम की चाय छोड़ दें तो करोड़पति बन सकते हैं। इसे मजाक न समझें, आप खुद इसे कैलकुलेट कर समझ सकते हैं। सिर्फ सही समय और सही जगह पर निवेश कर 25000-30000 रुपये की सैलरी वाला एक आम नौकरीपेशा भी करोड़पति बन सकता है। हम आपको इसका पूरा कैलकुलेशन बताते हैं। (Personal Finance Tips)
चाय छोड़कर करोड़पति बनने का फॉर्मूला
करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। थोड़ी की प्लानिंग, सही समय पर निवेश के साथ आप इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं। करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है, लेकिन अगर कुछ इन्वेस्टमेंट सिस्टमेटिक तरीके से किए जाएं तो ये मुश्किल भी नहीं है। अगर आप सही वक्त पर इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दें तो करोड़पति बनने का आपको सपना आसानी से पूरा हो सकता है। आपको जानकार हैरानी होगी सिर्फ शाम की चाय छोड़कर आप इसे पूरा कर सकते है। अधिकांश लोग दिन में कम से कम दो कप चाय जरूर तो पीते ही है। यानी रोज कम से कम आप 20 से 30 रुपये इसपर खर्च करते हैं। (Personal Finance Tips)
यहां करें निवेश
अब इस 30 रुपये को अगर आप चाय के बजाए SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश करते हैं तो आपको इसका अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लॉन्ग टर्म निवेश में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। आप अगर हर महीने 300 रुपयों की बचत कर ले तो डेढ़ करोड़ रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप हर दिन 30 रुपए बचाकर एसआईपी में निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र तक आप करोड़पित बन सकते हैं। हर दिन 30 रुपए जमा का मतलब एक महीने में 900 रुपए। इन पैसों को आप लॉन्ग टर्म के लिए SIP में इन्वेस्ट करें। एसआईपी पर आपको औसत तौर पर 12.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है। (Personal Finance Tips)
खुद कर सकते हैं कैलकुलेट
अगर आप SIP में हर महीने 600 रुपये का निवेश करते हैं तो 15 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। इस कैलकुलेशन के हिसाब से 40 सालों में आपका कुल निवेश 2,88,000 रुपये हो जाएगा। 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपके निवेश की कुल वैल्यू 1,88,42,253 रुपये हो जाएगी। अगर आपको इसपर 20 फीसदी की रिटर्न मिला तो आपका 600 रुपये का ये निवेश 40 साल में 10,18,16,777 रुपये बन जाएगा। आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड पर कंपाउंडिंग का लाभ मिलने से आपका छोटा निवेश लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बनकर तैयार हो जाता है। सबसे खास बात कि हमेशा निवेश आपको फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही करनी चाहिए। म्यूचुअल फंड में बाजार की जोखिम निहित होती है। (Personal Finance Tips)