SIP Investment Tips : आखिर मिल ही गया करोड़पति बनने का फार्मूला! 10,000 की मंथली एसआईपी से ऐसे बना 3.50 करोड़ का फंड, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

SIP Investment Tips: Finally found the formula to become a millionaire! This is how a fund of Rs 3.50 crore was created with a monthly SIP of Rs 10,000, understand the complete calculation here... SIP Investment Tips : आखिर मिल ही गया करोड़पति बनने का फार्मूला! 10,000 की मंथली एसआईपी से ऐसे बना 3.50 करोड़ का फंड, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

SIP Investment Tips : आखिर मिल ही गया करोड़पति बनने का फार्मूला! 10,000 की मंथली एसआईपी से ऐसे बना 3.50 करोड़ का फंड, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...
SIP Investment Tips : आखिर मिल ही गया करोड़पति बनने का फार्मूला! 10,000 की मंथली एसआईपी से ऐसे बना 3.50 करोड़ का फंड, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन...

SIP Investment Tips :

 

नया भारत डेस्क : एसआईपी में निवेश करना शेयर बाजार के जोखिम से जुड़ा होता है, लेकिन साल दर साल एसआईपी में निवेश आपको लंबा-चौड़ा और भारी-भरकम रिटर्न दे सकता है. आप निवेश हजारों में करेंगे, जबकि रिटर्न आपको करोड़ों रुपए में मिलेगा. अगर आप एसआईपी में सिर्फ 10,000 रुपए प्रति महीना ही निवेश करते हैं, तो अंत में आप 3.50 करोड़ रुपए तक का फंड जुटा सकते हैं. आप एसआईपी में जो निवेश करते हैं, उस पैसे को म्यूचुअल फंड कंपनियां शेयर बाजार में इंवेस्ट करती हैं और उस पर कमाए रिटर्न को लोगों के बीच बांट देती हैं. (SIP Investment Tips)

एसआईपी में मिलता है जबरदस्त रिटर्न

एसआईपी में निवेश से लंबी अवधि में आपको बढ़िया रिटर्न मिलता है. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. कोटक म्यूचुअल फंड ने साल 1998 में अपना कोटक ब्लूचिप फंड लॉन्च किया. अब जब इस फंड को करीब 25 साल हो गए हैं, तो इसमें एसआईपी करने वालों को कंपाउंडिंग का फायदा मिला है. इस फंड ने अपनी शुरुआत के बाद से अब तक साल दर साल 16.36% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट का रिटर्न दिया है. (SIP Investment Tips)

इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी व्यक्ति ने इसमें पिछले 25 साल में हर महीने 10,000 रुपए का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) रूप में निवेश किया होता, तो 31 जनवरी 2024 तक उसके पास कुल 3.50 करोड़ रुपए का फंड तैयार होता. (SIP Investment Tips)

उतार-चढ़ाव के बीच भी दिया जबरदस्त रिटर्न

यूं तो एसआईपी में निवेश करने के साथ रिस्क जुड़ा होता है, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लेने का मशविरा दिया जाता है. लेकिन अगर कोटक ब्लूचिप फंड के उदाहरण को देखें तो इसने सन् 2000 के डॉट-कॉम बबल बर्स्ट, 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस, 2016 के डिमोनेटाइजेशन और 2020 के कोविड-19 महामारी जैसे कठिन दौर में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. (SIP Investment Tips)

इस दौरान जहां निफ्टी 50 बेंचमार्क इंडेक्स में 15% का रिटर्न मिला है, वहीं इस फंड ने 18% का कंपाउंडेड रिटर्न दिया है. 31 जनवरी 2024 तक फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 7424.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. (SIP Investment Tips)