GST Return: लाखों कारोबारियों को बड़ी राहत! जीएसटी रिटर्न भरने वालों को दिवाली तोहफा ! सरकार ने किया ऐसा बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे...

GST Return: Big relief to lakhs of businessmen! Diwali gift to those filing GST returns! The government made such a big announcement, you will be happy to hear it... GST Return: लाखों कारोबारियों को बड़ी राहत! जीएसटी रिटर्न भरने वालों को दिवाली तोहफा ! सरकार ने किया ऐसा बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे...

GST Return: लाखों कारोबारियों को बड़ी राहत! जीएसटी रिटर्न भरने वालों को दिवाली तोहफा ! सरकार ने किया ऐसा बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे...
GST Return: लाखों कारोबारियों को बड़ी राहत! जीएसटी रिटर्न भरने वालों को दिवाली तोहफा ! सरकार ने किया ऐसा बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे...

GST Return latest Update :

 

नया भारत डेस्क : छोटे कारोबारियों के लिए खुशखबरी है. अब आप सितंबर महीने का जीएसटी  21 अक्टूबर तक भर सकते हैं. बीआईसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जीएसटी परिषद ने सितंबर, 2022 के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 20 अक्टूबर, 2022 से बढ़ाकर 21 अक्टूबर 2022 को मंजूरी दे दी है.

छोटे कारोबारियों के लिए खुशखबरी है. अब आप सितंबर महीने का जीएसटी  21 अक्टूबर तक भर सकते हैं. दरअसल, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने सितंबर महीने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) रिटर्न भरने की समय-सीमा एक दिन बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दी है. गुरुवार को जीएसटी पोर्टल के स्लो काम करने से करदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कुछ करदाताओं के लिए मासिक जीएसटी रिटर्न भरने करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर थी. (GST Return latest Updat)

सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन :

पोर्टल के धीमे चलने पर सीबीआईसी ने कहा था कि समयसीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. सीबीआईसी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘जीएसटी परिषद ने सितंबर, 2022 के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 20 अक्टूबर, 2022 से बढ़ाकर 21 अक्टूबर 2022 को मंजूरी दे दी है.’  (GST Return latest Updat)

क्यों बढ़ाई गई समय सीमा?

सीबीआईसी ने बताया कि बृहस्‍पतिवार को कुछ कैटेगरी के कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन कई करदाताओं ने पोर्टल के काफी स्‍लो चलने की शिकायत की, जिससे वे मासिक जीएसटी रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर 3बी नहीं भर सके. इससे पहले सीबीआईसी ने कहा था कि उन्‍हें जीएसटी नेटवर्क (GSTN) की ओर से एक शिकायत के साथ प्रस्‍ताव भी मिला है. जिसमें कहा गया है कि जीएसटी पोर्टल काफी स्‍लो चलने की वजह से मासिक रिटर्न भरने में दिक्‍कत आ रही, इसलिए इसकी डेडलाइन बढ़ा दी जानी चाहिए. (GST Return latest Updat)