PNB New Rules : इस बैंक ने अपने ग्राहकों को द‍िया बड़ा झटका! लागू किया ये नया नियम, कर्ज दरों में किया इजाफा, यहाँ देखें नई दर...

PNB New Rules: This bank gave a big blow to its customers! Implemented this new rule, increased the loan rates, see the new rate here... PNB New Rules : इस बैंक ने अपने ग्राहकों को द‍िया बड़ा झटका! लागू किया ये नया नियम, कर्ज दरों में किया इजाफा, यहाँ देखें नई दर...

PNB New Rules : इस बैंक ने अपने ग्राहकों को द‍िया बड़ा झटका! लागू किया ये नया नियम, कर्ज दरों में किया इजाफा, यहाँ देखें नई दर...
PNB New Rules : इस बैंक ने अपने ग्राहकों को द‍िया बड़ा झटका! लागू किया ये नया नियम, कर्ज दरों में किया इजाफा, यहाँ देखें नई दर...

PNB New Rules :

 

नया भारत डेस्क : पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कर्ज की दरों में इजाफा कर दिया है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी लोन के रेट में 0.25% की बढ़ोतरी कर दी है. संशोधित दरें 1 मार्च से लागू हो जाएंगी. इसके साथ ही नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा. (PNB New Rules) 

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल की अवधि के वाहन, आवास एवं व्यक्तिगत ऋणों पर ऋण दर को 8.4 प्रतिशत से संशोधित कर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया है. महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. इसके साथ ही रेपो दर बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गई है. (PNB New Rules) 

रिजर्व बैंक से मिलने वाले वित्त के महंगा होने से वित्तीय संस्थानों को भी अपनी उधारी दर में वृद्धि करनी पड़ी है. इस दौरान देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत और निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने 0.05 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. (PNB New Rules)