Honda Ki Nai 100cc Motorcycle Launch : हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने की तैयारी में होंडा! भारत में ला रहा है 100cc की दमदार मोटरसाइकिल, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा माइलेज...
Honda Ki Nai 100cc Motorcycle Launch: Honda preparing to compete with Hero Splendor! Bringing 100cc powerful motorcycle in India, will get more mileage in less price... Honda Ki Nai 100cc Motorcycle Launch : हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने की तैयारी में होंडा! भारत में ला रहा है 100cc की दमदार मोटरसाइकिल, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा माइलेज...




Honda Ki Nai 100cc Motorcycle Launch:
नया भारत डेस्क : होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) एक नई बजट बाइक पर काम कर रही है, जो कि सेगमेंट की टॉप सेलिंग मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो एचएफ डीलक्स के साथ ही टीवीएस एक्सएल100 से खास तौर पर मुकाबला करेगी। होंडा फिलहाल इंडियन मार्केट में कम पावरफुल, यानी 110 सीसी सेगमेंट में Honda CD 110 Dream और Honda Livo जैसी मोटरसाइकल बेचती है, जिनकी ठीक-ठाक बिक्री होती है। अब यह जापानी कंपनी नई बाइक लाने वाली है, जो कि बजट कम्यूटर सेगमेंट में अच्छी माइलेज के साथ गर्दा उड़ा सकती है। (Honda Ki Nai 100cc Motorcycle Launch)
अच्छी माइलेज वाली होंडा की नई मोटरसाइकल
होंडा की अपकमिंग मोटरसाइकल के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 97.2cc का इंजन लगा होगा, जो कि 8bhp की पावर जेनरेट करेगा। इस मोटरसाइकल में 4 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा की नई बाइक की माइलेज 65kmpl तक की होगी और इसकी शुरुआती कीमत 70,000 रुपये हो सकती है। (Honda Ki Nai 100cc Motorcycle Launch)
इसी हफ्ते होंडा की एक और नई बाइक आ रही है
आपको बता दें कि इस हफ्ते 2 मार्च को होंडा अपनी पावरफुल सीबी-सीरीज में Honda Hness CB350 और CB350 RS पर बेस्ड कैफे रेसर लॉन्च करने वाली है। इन मोटरसाइकल में फुल एलईडी लाइट सेटअप और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेंगे। (Honda Ki Nai 100cc Motorcycle Launch)