Top 10 Highest Mileage Cars : माइलेज के मामले सबकी बाप है ये कारें, यहाँ देखें टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट...
Top 10 Highest Mileage Cars: These cars are the father of everyone in terms of mileage, see the list of top 10 cars here... Top 10 Highest Mileage Cars : माइलेज के मामले सबकी बाप है ये कारें, यहाँ देखें टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट...




Best Mileage Cars in India :
नया भारत डेस्क : आज हम उन लोगों के लिए बेहद दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें पेट्रोल कारों में धांसू माइलेज चाहिए। दरअसल, मार्केट में एक से बढ़कर एक ऐसी पेट्रोल गाड़ियां हैं, जिनकी फ्यूल एफिसिएंसी जबरदस्त है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस पेट्रोल कारें तो सीएनजी को टक्कर दे रही हैं। तो चलिए, धांसू माइलेज वालीं टॉप 10 पेट्रोल कारों की दुनिया में लेकर चलते हैं। (Best Mileage Cars in India)
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों की सूची (Best Mileage Cars)
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की माइलेज
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को पेट्रोल के साथ ही स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में पेश किया गया है और ये सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी हैं। इनकी माइलेज 27.93 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। (Best Mileage Cars in India)
होंडा सिटी हाइब्रिड की माइलेज
होंडा सिटी को पेट्रोल इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में पेश किया गया है, जो कि Honda City e:HEV है और इसकी माइलेज 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। (Best Mileage Cars in India)
मारुति सुजुकी वैगनआर की माइलेज
मारुति सुजुकी वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
मारुति सुजुकी सिलेरियो की माइलेज
मारुति सुजुकी की किफायती हैचबैक सिलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 25.96 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की माइलेज
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
मारुति सुजुकी डिजायर की माइलेज
मारुति सुजुकी डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.61 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की माइलेज
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा की माइलेज
मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.64 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर की माइलेज
मारुति सुजुकी और टोयोटा की क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स और टाइजर के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और मारुति सुजुकी इनविक्टो की माइलेज
ये दोनों ही गाड़ियां प्रीमियम एमपीली हैं और इनमें पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलते हैं, जिनकी माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। (Best Mileage Cars in India)