Google Pixel 8 : Google Pixel 8 Pixel 8 Pro अब नए Mint Green कलर ऑप्शन के साथ हुआ लांच, जाने इसके फीचर और कीमत...
Google Pixel 8: Google Pixel 8 Pixel 8 Pro now launched with new Mint Green color option, know its features and price... Google Pixel 8 : Google Pixel 8 Pixel 8 Pro अब नए Mint Green कलर ऑप्शन के साथ हुआ लांच, जाने इसके फीचर और कीमत...




Google Pixel 8 :
नया भारत डेस्क : Google ने Google Pixel 8, Pixel 8 Pro को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। ब्रांड पिछले कुछ दिनों से मिंट फ्रेश नाम से आगामी ऑफर को छेड़ रहा था। अक्टूबर में लॉन्च के समय, Pixel 8 को ओब्सीडियन, हेज़ल और रोज़ में लॉन्च किया गया था, जबकि Pixel 8 Pro ने ओब्सीडियन, बे और पोर्सिलेन में बाज़ार में धूम मचाई थी। अब एक नया पुदीना रंग जोड़ा गया है। हम Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। (Google Pixel 8)
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमत और उपलब्धता
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro का मिंट कलर वेरिएंट विशेष रूप से Google स्टोर पर सूचीबद्ध है। यह स्मार्टफोन समान कीमत पर केवल 128GB मॉडल में उपलब्ध है। मिंट पिक्सेल 8 Google इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर सूचीबद्ध है, लेकिन Google भारत में केवल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से पिक्सेल फोन बेचता है, इसलिए नए रंग विकल्प भारत में फ्लिपकार्ट पर सूचीबद्ध हैं। (Google Pixel 8)
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Google Pixel 8 में 6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है, जबकि Pixel 8 Pro में 6.7-इंच QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1344×2992 पिक्सल है, रिफ्रेश रेट है। 120Hz और चरम चमक Ba से 2400 निट्स तक। Pixel 8, Pixel 8 Pro स्मार्टफोन Google के नॉन-कोर Tensor G3 चिपसेट और टाइटन M2 सुरक्षा चिप द्वारा संचालित हैं। (Google Pixel 8)
कैमरा सेटअप के लिए, Pixel 8 Pro में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 48-मेगापिक्सल का क्वाड-पीडी 5x ज़ूम कैमरा है। जबकि Pixel 8 में 50 मेगापिक्सल ऑक्टा-पीडी प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। आगे की तरफ, Pixel 8 और 8 Pro में 10.5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि Pixel 8 Pro में 5,050mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। (Google Pixel 8)