SBI Account Holders : SBI दे रहा अपने ग्राहकों को शानदार सुविधा! पीपीएफ को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, जाने डिटेल...
SBI Account Holders: SBI is providing great facilities to its customers! This big announcement was made regarding PPF, know the details... SBI Account Holders : SBI दे रहा अपने ग्राहकों को शानदार सुविधा! पीपीएफ को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, जाने डिटेल...




SBI Account Holders :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी कहीं निवेश करने के बारे में विचार बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है। क्यों कि इसमें निवेश पर अच्छा ब्याज मिलता है। ये एक लॉन्ग टर्म निवेश प्लान है। अगर आप अपने फ्यूचर के लिए मोटी रकम जमा करना चाहते हैं तो पीपीएफ स्कीम में 25 सालों तक निवेश कर सकते हैं। (SBI Account Holders)
वहीं निवेश करने की लिमिट की बात करें तो इस स्कीम में 1 करोड़ से ज्यादा का निवेश आसानी से कर सकते हैं। पीपीएफ में निवेश पर सरकार के द्वारा 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। पीपीएफ में निवेश करने के लिए आपके पास पीपीएफ खाते का होना बेहद जरुरी है। इसको ओपन कराने के लिए आप किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं। (SBI Account Holders)
एसबीआई दे रहा शानदार सुविधा
वहीं देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई लोगों को शानदार सुविधा दे रहा है। बैंक पीपीएफ खाताधारकों को ऑनलाइन तरीके से घर बैठे पीपीएफ खाता ओपन करने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए उनके सेविंग खाते की केवाईसी करना बेहद जरुरी है। बैंक खाते का केवाईसी होने के बाद ही पीपीएफ खाता ओपन किया जा सकता है। चलिए बैंक में पीपीएफ खाता ओपन करने के प्रोसेस के बारे में जानते हैं। (SBI Account Holders)
जानिए क्या है आसान प्रोसेस
एसबीआई में पीपीएफ खाता ओपन करने के लिए ऑनलाउन वेबसाइट या फिर ऐप पर जाकर लॉगइन करना होगा।
इसके बाद रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरी के ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
अब आप नीचे ड्रॉपडाउन मेन्यू से न्यू पीपीएफ खाते को सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद एक नया पेज खुलना होगा। यहां पर आपको पैन कार्ड की जानकारी को भरनी होगी।
अब आपको बैंक ब्रांच को कोड भरना होगा जहां पर आपको अपने पीपीएफ खाता खोलना होगा।
अब आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल को भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद बॉक्स में टिक करके सबमिट पर क्लिक करना है।
अब आपको नए पेज पर फॉर्म शो करेगा जिसको आपको डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद पीपीएफ ऑनलाइन एप्लीकेशन से फॉर्म डाउनलोड करें और 30 दिनों के भीतर बैंक में केवाईसी करने का प्रोसेस करना होगा।