गणेश पण्डाल से चोरी हुये दानपेटी में रखे नगदी रकम बरामद करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता... आरोपी द्वारा मैत्रीसंघ गली में गणेश पण्डाल से की गई दानपेटी की चोरी... आरोपी से नगदी रकम रुपया 7,000/- बरामद...




गणेश पण्डाल से चोरी हुये दानपेटी में रखे नगदी रकम बरामद करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
आरोपी द्वारा मैत्रीसंघ गली में गणेश पण्डाल से की गई दानपेटी की चोरी
आरोपी से नगदी रकम रुपया 7,000/- बरामद
जगदलपुर : ज्ञात हो कि प्रार्थी प्रशात शर्मा पिता मुकेश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी मैत्रीसंघ गली जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैत्रीसंघ गली में, मैत्रीसंघ युवा गणेशोत्सव समिति के द्वारा दिनांक 19.09.2023 से 29.09.2023 तक गणेश प्रतिमा स्थापना पण्डाल में किया गया था। जिसमें गणेशजी की प्रतिमा के सामने पंडाल में दान पेटी रखा था। जो पंडाल में आने जाने वाले भक्तगण दानपेटी में रूपये पैसे डालते थे। दिनांक 26.09.2023 को रात्रि में पंडाल को चारो तरफ से कपड़े के घेरा से बंद कर सोये थे। सुबह 08ः00 बजे उठकर देखे तो गणेश पंडाल में रखे दानपेटी में रखे नगदी रकम दानपेटी सहित किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान चोरी किये गये दानपेटी व आरोपी की गहनता से पतासाजी किया जा रहा था। दौरान पुछताछ व साक्ष्य संकलन के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर पुछताछ करने अपना नाम-बबलु बघेल पिता दशरथ बघेल उम्र 22 साल नि0 नयामुण्डा जगदलपुर को होना बताया तथा घटना दिनांक को गणेष पंडाल में रखे दानपेटी मेे रखे नगदी रकम को चोरी कर, उसमें रखा हुआ रकम 9500/- रूपये में से 2500/-रूपये को खर्च करना स्वीकार किया है। आरोपी से नगदी रकम 7,000 रूपये को बरामद कर, विधिवत् गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
सहा.उपनिरी. - दिनेश उसेण्डी
प्रआर. - संजीव मिंज, अनंत बघेल
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार ।