अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु व वाहन का इंतजार करते पाए जाने की गई कार्रवाई... आरोपी के कब्जे से 10.410 KG अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद... गांजा की अनुमानित कीमत 1,04,100 /- रूपये लगभग...




अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु व वाहन का इंतजार करते पाए जाने की गई कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से 10.410 KG अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद
गांजा की अनुमानित कीमत 1,04,100 /- रूपये लगभग
थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- चुनकू राय दास पिता कल्लू राय दास जाति चमार उम्र 27 साल निवासी ग्राम बेराउर पोस्ट ऑफिस राजापुर थाना राजापुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश
जगदलपुर : बस्तर जिलें में उड़ीसा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में उड़ीसा राज्य से हो रही अवैध गांजा तस्करी को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि आरटीओ नाका धन पूंजी रोड के पास एक व्यक्ति अपने अधिपत्य के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने के उद्देश्य से वाहन का इंतजार कर रहे हैं की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम धन पूंजी आरटीओ नाका के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम. चुनकू राय दास पिता कल्लू राय दास जाति चमार उम्र 27 साल निवासी ग्राम बेराउर पोस्ट ऑफिस राजापुर थाना राजापुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश
का रहने वाले बताएं। आरोपी के कब्जे से कल 10.410 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,04,100/- रुपया एवं नगदी रकम ₹1500/- बरामद कर जप्त किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 का एनडीपीएस एक्ट का अपराध धारा का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया जाता है
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
सहायक उप निरीक्षक - सुदर्शन दुबे
प्रधान आरक्षक - विनोद यादव, खेदुराम ठाकुर
आरक्षक - राधा कृष्ण राय, भास्कर भारद्वाज