पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी को लेकर अंजुमन गौसिया कमेटी लखनपुर ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने थाना प्रभारी को सोपा ज्ञापन
Wrong remarks against Prophet Mohammed Anjuman Gausia Committee Lakhanpur has Police station to file report against Narasimhanand Saraswati SOPA memorandum to in-charge




लखनपुर/ - पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी करने को लेकर लखनपुर अंजुमन गौसिया कमेटी के तत्वाधान में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में 5 अक्टूबर दिन शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे लखनपुर जमा मस्जिद से पदयात्रा करते हुए लखनपुर थाने पहुंचे यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने 29 सितंबर 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी करते हुए रावण की जगह जलने वाले विवादित व्यक्तय दिया है। पूर्व में भी यति नरसिंहानंद सरस्वती के द्वारा मुसलमान को लेकर लगातार गलत बयान बाजी की जा रही है। उनके द्वारा जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने तथा देश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे लेकर अंजुमन गौसिया कमेटी के तत्वाधान में अक्रोषित मुस्लिम समुदाय ने लखनपुर थाने पहुंच यती नरसिंहानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है।