नगर अध्यक्षा बबीता माड़वी ने सफ़ाई कर्मियों को सफाई मित्र सम्मान पत्र दे कर सम्मान किया

नगर अध्यक्षा बबीता माड़वी ने सफ़ाई कर्मियों को सफाई मित्र सम्मान पत्र दे कर सम्मान किया

सुकमा :सुकमा जिले के नगर पंचायत दोरनापाल को हाल ही में स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2021 के लिए स्वच्छता मिशन पुरस्कार सम्मान समारोह में नगर पंचायत दोरनापाल को स्वच्छता मिशन में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। 

दोरनापाल नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों की कड़ी मेहनत के चलते दोरनापाल के नगर को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया था । इन सभी सफाई कर्मियों के सम्मान में आज नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी ने सभी सफाई कर्मियों को सफाई मित्र सम्मान पत्र दे कर सम्मान किया।

वही सभी सफाई कर्मियों और वार्ड क्रमांक 3 के वार्ड वासियों द्वारा आज नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी के जन्मदिन पर केक काट कर अध्यक्षा का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया।

 स्वच्छता को लेकर हमारे नगर को सम्मान मिला जिसका सारा श्रेय हमारे सफाई कर्मियों को जाता है सभी सफाई कर्मियों की मेहनत के चलते दोरनापाल को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया है :- बबीता माड़वी अध्यक्षा नगर पंचायत दोरनापाल

सफाई मित्र सम्मान पत्र वितरण करने के दौरान बबीता माड़वी अध्यक्षा नगर पंचायत दोरनापाल,दोरनापाल नगर पंचायत सीएमओ एम एल गोखले, इंजीनियर उत्तम कंवर ,वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद राधा नायक, वार्ड पार्षद पुनेम हुर्रा और सभी सफाई कर्मी मौजूद रहे।