CREDIT CARD TIPS : अगर आपका भी क्रेडिट कार्ड बिल आया है ज्यादा, तो तुरंत करें यह काम, मिलेगा छुटकारा, जाने डिटेल...
CREDIT CARD TIPS: If your credit card bill is too high, then do this immediately, you will get relief, know the details... CREDIT CARD TIPS : अगर आपका भी क्रेडिट कार्ड बिल आया है ज्यादा, तो तुरंत करें यह काम, मिलेगा छुटकारा, जाने डिटेल...




CREDIT CARD TIPS :
नया भारत डेस्क : काफी बार ऐसा होता है कि लोग अपने बजट से ज्यादा खर्चा कर देते हैं। इस कारण से लोग क्रेडिट कार्ड का बिल भी आता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि भुगतान नहीं कर पाते हैं। जिसके बाद लोगों को काफी तगड़ा ब्याज का भुगतान करना होता है। अगर आप ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं तो आपके लिए कुछ शानदार तरीका लेकर आए हैं जिससे आप ज्यादा ब्याज चुकाने से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। (CREDIT CARD TIPS)
रिवार्ड्स प्वाइंट का करें इस्तेमाल
बता दें किसी भी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने या फिर पैसा खर्च करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। काफी सारे बैंक रिवार्ड्स प्वाइंट्स से बिल का भुगतान करने की परमीशन देते हैं। ऐसे में यदि आपके क्रेडिट कार्ड का बिल उम्मीद से ज्यादा आ गया है तो आप रिवार्ड्स प्वाइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। (CREDIT CARD TIPS)
ईएमआई का ऑप्शन चुनें
हर एक क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरफ से मंथली बिल EMI में बदलने का ऑप्शन दिया जाता है। इसके द्वारा आप आसानी से अपने क्रेडिटा कार्ड के डिफॉल्ट करने पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज को चुका सकते हैं। इसके साथ में महीने की दर महीने किस्त के रूप में पूरे बिल का भुगतान कर सकते हैं। बहराल आपको ब्याज का पेमेंट होगा। लेकिन कार्ड के डिफॉल्ट होने के बाद ब्याज 35 से 45 फीसदी तक होगा। (CREDIT CARD TIPS)
पर्सनल लोन का उठा सकते है आनंद
क्रेडिट कार्ड के डिफॉल्ट होने के बाद आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन भी काफी विचार होना चाहिए। इसके लेकर क्रेडिट कार्ड के बिल को भरना होगा। इसका लाभ ये है कि आप क्रेडिट कार्ड के डिफॉल्ट पर लगने वाली 35 फीसदी से 45 फीसदी की ब्याज से निपटारा मिल जाएगा। (CREDIT CARD TIPS)
एफडी और म्यूचुअल फंड के बदले लोन
एफडी और म्यूचुअल फंड पर कोई भी बैंक आसानी से लोन देता है। इसके द्वारा आप अपने क्रेडिट कार्ड का लोन चुका सकते हैं। इस एफडी और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर लिए गए लोन के ब्याज पर 10 फीसदी तक होता है। (CREDIT CARD TIPS)