PNB Bank Alert : बैंक ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर! इस बैंक ने लेनदेन के नियमों में किया बड़ा बदलाव, यहाँ देखें नया अपडेट...
PNB Bank Alert: Big news for bank customers! This bank made a big change in the transaction rules, see the new update here... PNB Bank Alert : बैंक ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर! इस बैंक ने लेनदेन के नियमों में किया बड़ा बदलाव, यहाँ देखें नया अपडेट...




PNB Bank Alert :
नया भारत डेस्क : हर बैंक अपने कस्टमर्स के लिए कोई-न-कोई आदेश बीच-बीच में जारी करता है. अभी इसी तरह पीएनबी ने चेक से जुड़े फर्जीवाड़े से बचाने के लिए 5 लाख रुपये और उससे अधिक कीमत वाले चेक के पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) को अनिवार्य कर दिया है. PNB ने एक बयान में कहा कि यह नया सिस्टम 5 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाला है. इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स के लिए 10 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत वाले चेक के लिए Positive Pay System के तहत चेक की डीटेल्स जमा करना अनिवार्य था. (PNB Bank Alert)
PPS में चेक की डिटेल देना जरूरी
पब्लिक सेक्टर के बैंक ने ग्राहकों को चेक के माध्यम से किसी भी फर्जी भुगतान से बचाने के लिए यह कदम उठाया है. पीएनबी (PNB) की तरफ से बयान में कहा गया कि यह फैसला 5 अप्रैल, 2023 से लागू होगा. इससे पहले 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के चेक के पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) में चेक की डिटेल देना जरूरी था. बयान में कहा गया कि पीपीएस भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की तरफ से विकसित की गई प्रणाली है. इसके तहत ग्राहकों को एक निश्चित राशि के चेक जारी करते समय जरूरी विवरण की पुष्टि करनी होती है. (PNB Bank Alert)
जोखिम से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा
इन विवरण में खाता संख्या, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, जारी करने की तारीख, राशि और लाभार्थी का नाम शामिल है. इससे बड़ी राशि के चेक का भुगतान करते समय किसी भी जोखिम से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है. बैंक ने कहा कि ग्राहक शाखा कार्यालय, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग के जरिए चेक विवरण देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. (PNB Bank Alert)
सुविधा का फायदा उठाना खाताधारक के मर्जी पर
आरबीआई (RBI) के गाइडलाइन के अनुसार PNB ने पहले 1 जनवरी, 2021 से CTS समाशोधन में प्रस्तुत 50,000 रुपये और इससे ज्यादा के चेक के लिए PPS पेश किया था. आरबीआई की तरफ से यह भी कहा गया था कि इस सुविधा का फायदा उठाना खाताधारक के मर्जी पर है. बैंक इसे 5 लाख और इससे ज्यादा के चेक के लिए जरूरी बनाने पर विचार कर सकते हैं. (PNB Bank Alert)
क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम
पीपीएस भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित सिस्टम है. इसके तहत ग्राहकों को एक निश्चित राशि के चेक जारी करते समय जरूरी डीटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, जारी करने की तारीख,अमाउंट और लाभार्थी का नाम आदि रिकंफर्म करने की जरूरत होती है. (PNB Bank Alert)