SBI Special FD rates 2023: रिटायरमेंट पर मिली है मोटी रकम?तो यहां पर मिनिमम जमा कर 2 साल में कमा लें 2.55 लाख ब्याज, जानिए कैसे...
SBI Special FD rates 2023: Got huge amount on retirement? So earn 2.55 lakh interest in 2 years by depositing minimum here, know how... SBI Special FD rates 2023: रिटायरमेंट पर मिली है मोटी रकम?तो यहां पर मिनिमम जमा कर 2 साल में कमा लें 2.55 लाख ब्याज, जानिए कैसे...




SBI Special FD Interest Rate 2023 :
नया भारत डेस्क : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को 1 और 2 साल की अवधि के लिए एक खास डिपॉजिट स्कीम ऑॅफर कर रहा है. (SBI Special FD Interest Rate 2023)
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को 1 और 2 साल की अवधि के लिए एक खास डिपॉजिट स्कीम ऑॅफर कर रहा है. SBI की इस सर्वोत्तम (SARVOTTAM) घरेलू रिटेल डिपॉजिट स्कीम में सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले 40 बेसिस प्वाइंट तक ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इसमें 15 लाख से ज्यादा और 2 करोड़ रुपये तक डिपॉजिट करना होगा. इस स्कीम की एक खास शर्त यह ळ कि यह एक नॉन-कालेबल टर्म डिपॉजिट स्कीम है. इसका मतलब कि इसमें प्री-मैच्योर विड्रॉल नहीं किया जा सकता है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और हाल में रिटायरमेंट पर बड़ा फंड मिला है, तो इस स्कीम में मिनिमम जरूरी अमाउंट डिपॉजिट कर भी 2 साल के टेन्योर पर करीब 2.55 लाख का ब्याज कमा सकते हैं. (SBI Special FD Interest Rate 2023)
SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Sarvottam (Non-Callable) Domestic Retail Term Deposits स्कीम में ग्राहक 1 साल और 2 साल के टेन्योर के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें 1 साल के डिपॉजिट पर रेगुलर कस्टमर को सालाना 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, 2 साल की अवधि के लिए रेगुलर कस्टमर को सालाना ब्याज 7.4 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.90 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. बैंक की इस स्कीम की ब्याज दरें 17 फरवरी 2023 से लागू हैं. (SBI Special FD Interest Rate 2023)
15 लाख जमा पर 2.55 लाख ब्याज :
अगर आपकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है और रिटायरमेंट पर आपको अच्छा खासा फंड मिला है. मान लेते हैं कि आप 2 साल के लिए 15,00,001 रुपये डिपॉजिट सर्वोत्तम स्कीम में डिपॉजिट करते हैं. SBI FD Calculator के मुताबिक, सर्वोत्तम स्कीम में 2 साल के लिए 15 लाख डिपॉजिट कराने पर मैच्योरिटी पर 17,54,047.13 रुपये मिलेंगे. इस तरह 2 साल में सिर्फ ब्याज से 2,54,046.13 रुपये की कमाई होगी. (SBI Special FD Interest Rate 2023)
SBI रिटेल जमा पर फरवरी में बढ़ाया था ब्याज :
SBI ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरों में पिछले महीने इजाफा किया. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं. बैंकों की तरफ से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. (SBI Special FD Interest Rate 2023)