Loan EMI Payment : आप भी लोन की EMI चूका नहीं पा रहे है तो, आज ही तुरंत कर ले ये काम, नहीं होगी कोई परेशानी...

Loan EMI Payment: If you too are not able to pay the loan EMI, do this work immediately today, there will be no problem... Loan EMI Payment : आप भी लोन की EMI चूका नहीं पा रहे है तो, आज ही तुरंत कर ले ये काम, नहीं होगी कोई परेशानी...

Loan EMI Payment : आप भी लोन की EMI  चूका नहीं पा रहे है तो, आज ही तुरंत कर ले ये काम, नहीं होगी कोई परेशानी...
Loan EMI Payment : आप भी लोन की EMI चूका नहीं पा रहे है तो, आज ही तुरंत कर ले ये काम, नहीं होगी कोई परेशानी...

Loan EMI Payment :

 

नया भारत डेस्क :  बैंक आसानी से आपको कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन आसानी से दे देते हैं। लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि लोग लोन के जाल में फस जाते हैं और इसी तारण से EMI को चुकाने में देरी लगा देते हैं। यदि कोई शख्स लोन की EMI को चुकाने में काफी मुश्किलों से गुजरते हैं तो यहां पर हम उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे उसे राहत मिल सकती है। (Loan EMI Payment)

मैनेजर को करें सूचित

यदि कोई EMI लेट हो रही है या फिर उसका भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जानकारी आपको सबसे पहले बैंक मैनेजर को दें। उनकी अपनी समस्या को बताए,वहीं यदि आपको लग रहा है कि अलग किस्त भी नहीं चुका पाएंगे तो आप ये भी मैनेजर को बता सकते हैं। इसके साथ में EMI को रोकने के लिए अप्लीकेशन कर सकते हैं। (Loan EMI Payment)

लोन रिस्ट्रक्चरिंग है एक अच्छा ऑप्शन

वहीं यदि आपकी परिस्थिति वैसी नहीं है जैसी लोन लेते समय थी तो आपके लिए लोन रिस्ट्रक्चरिंग एक बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर है। इसकी सहायता से आप आसानी से अपने लोन की EMI को कम करा सकते हैं। बहराल इसमें आपके लोन की समयवधिक बढ़ सकती है। (Loan EMI Payment)

एरियर EMI का करें चुनाव

वहीं जब भी आप लोन लेते हैं तो बैंक की तरफ से EMI महीने की शुरुआत में काटी जाती है इसे एडवांस EMI कहते हैं एरियर EMI के तहत पैसा महीने के आखिरी में काटा जाता है। इसी वजह से एरियर EMI में आपको पैसा जमा करने के लिए ज्यादा समय मिलता है। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। (Loan EMI Payment)

क्रेडिट रिपोर्ट की करें बात

जब भी आप EMI चुकाने में देरी करते हैं तो इसकी जानकारी बैंक की तरफ से क्रेडिट ब्यूरो को पहुंचाई जाती है तो ऐसे में जब भी आप EMI न चुकाएं तो बैंक से बात करें कि आप क्रेडिट रिपोर्ट में EMI न चुकाने को रिपोर्ट न करने को लेकर रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। बहराल इसके लिए आपको बैंक को भरोसा दिलाना होगा कि आप समय पर EMI चुकाने में सक्षम है। (Loan EMI Payment)