Solar Panel Business Idea : खाली पड़ी घर की छत पर लगवाएं सोलर पावर, हर महीने होगी मोटी कमाई...

Solar Panel Business Idea: Install solar power on the rooftop of a vacant house, you will earn huge income every month... Solar Panel Business Idea : खाली पड़ी घर की छत पर लगवाएं सोलर पावर, हर महीने होगी मोटी कमाई...

Solar Panel Business Idea : खाली पड़ी घर की छत पर लगवाएं सोलर पावर, हर महीने होगी मोटी कमाई...
Solar Panel Business Idea : खाली पड़ी घर की छत पर लगवाएं सोलर पावर, हर महीने होगी मोटी कमाई...

Solar Panel Business Idea :

 

नया भारत डेस्क : आज हम सोलर पैनल बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं. आजकल बिजली की खपत बढ़ने के कारण सरकार इसके वैकल्पिक साधनों के उपयोग पर जोर दे रही है. ऐसे में इस बिजनेस की डिमांड आगे और बढ़ने के आसार हैं. बता दें कि सोलर पैनल को कहीं भी लगाया जा सकता है. (Solar Panel Business Idea)

आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर आप इससे बिजली बना सकते हैं और बिजली विभाग को सप्लाई कर सकते हैं. सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 30 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है और इसमें करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता है। केंद्र और राज्य सरकारों का पूरा फोकस सोलर एनर्जी पर है। इससे आप घर बैठे बंपर कमाई कर सकते हैं। (Solar Panel Business Idea)

कितनी आएगी लागत?

सरकार लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। कुछ राज्यों ने इंडस्ट्रियल सेक्टर में सोलर प्लांट जरूरी कर दिया है। आपके पास भी सोलर प्रोडक्‍ट्स बेचने का बिजनेस शुरू करने का बड़ा मौका है. इनमें सोलर पीवी, सोलर थर्मल सिस्‍टम, सोलर एटिक फेन, सोलर कूलिंग सिस्‍टम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। (Solar Panel Business Idea)

खास बात यह है कि सोलर एनर्जी से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों की SME ब्रांच से लोन मिल सकता है। हर राज्य के हिसाब से यह खर्च अलग अलग है। लेकिन सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में इन्स्टॉल हो जाता है। (Solar Panel Business Idea)

1 लाख रुपये तक हो जाएगी कमाई

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआती निवेश काफी कम है। लेकिन फिर भी अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो कई बैंक इसके लिए फाइनेंस करते हैं। आप इसके लिए सोलर सब्सिडी स्कीम, कुसुम योजना, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहल बैंक से SME लोन ले सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, इस बिजनेस से महीने में 30,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमाई हो जाएगी। (Solar Panel Business Idea)

सोलर पैनल से फायदे

सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। इस पैनल को आप अपनी छत पर आसानी से इंस्टाल करा सकते हैं। इससे आपको फ्री में बिजली मिलेगी। साथ ही बची हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेच भी सकते हैं। मतलब फ्री के साथ कमाई। अगर आप अपने घर की छत पर दो किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टाल कराते हैं तो दिन के 10 घंटे तक धूप निकलने की स्थिति में इससे करीब 10 यूनिट बिजली बनेगी। अगर महीने का हिसाब लगाएं तो दो किलोवाट के सोलर पैनल से करीब 300 यूनिट बिजली बनेगी। (Solar Panel Business Idea)

मेंटेनेंस

सोलर पैनल के मेंटेनेंस में कुछ खास दिक्कत नहीं आती है। हर 10 साल में इसकी बैटरी बदलनी होती है। इसका खर्च करीब 20,000 रुपये होता है। सोलर पैनल को आप एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकते हैं। (Solar Panel Business Idea)