BSNL Recharge Plan : BSNL का बड़ा धमाका! 300 रुपये से कम में लांच दो नया प्लान, मिलेंगे ये कमाल के बेनिफिट्स...
BSNL Recharge Plan: Big bang of BSNL! Launch two new plans for less than Rs 300, you will get these amazing benefits... BSNL Recharge Plan : BSNL का बड़ा धमाका! 300 रुपये से कम में लांच दो नया प्लान, मिलेंगे ये कमाल के बेनिफिट्स...




BSNL Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : आज हम आपको दो ऐसे खास प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो सालाना वैलिडिटी के साथ आते है। अच्छी बात यह है कि इन दोनों रिचार्ज प्लान की कीमत बेहद कम है। दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी वाले दो सस्ते प्लान हैं। एक प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, और दूसरा 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। (BSNL Recharge Plan)
BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। यानी, 197 रुपये में 2 महीने 10 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अगर इस हिसाब से इसके हर महीने के खर्च 70 दिन के हिसाब से देखें तो 84 रुपये आता है। इस प्लान का हर रोज का खर्च 2 रुपये से थोड़ा ज्यादा है। 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो इस प्लान का खर्च 84 रुपये आता है। अगर आप कम बजट के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आएगा। (BSNL Recharge Plan)
भारत संचार निगम लिमिटेड के (BSNL) 197 रुपये के प्लान में 70 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक हो जाती है। साथ ही इस प्लान में 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे। वहीं ZING का एक्सेस भी मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में सभी फ्री फायदे सिर्फ 15 दिन तक मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है लेकिन ये फायदे 15 दिन तक मिलेंगे। (BSNL Recharge Plan)
बीएसएनएल का 299 रुपये का प्लान
299 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। BSNL के प्लान में ऐड-ऑन प्लान जैसे OTT ऐप्स की सर्विस नहीं मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। यानी, इस प्लान का रोजाना का खर्च करीब 10 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर को कुल 90GB डेटा मिलता है। ये प्लान ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के काम आएगा। (BSNL Recharge Plan)