BSNL 5G : बड़ी खबर! अब 5G की दुनिया में BSNL भी रखेगी कदम, इस दिन होने जा रही है लॉन्च...
BSNL 5G: Big news! Now BSNL will also step into the world of 5G, launch is going to happen on this day... BSNL 5G : बड़ी खबर! अब 5G की दुनिया में BSNL भी रखेगी कदम, इस दिन होने जा रही है लॉन्च...




BSNL 5G Network :
नया भारत डेस्क : सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL दिसंबर में छोटे पैमाने पर 4G सेवा शुरू करने की बात कही हैंष कंपनी का यह भी कहना है कि वह अगले साल जून तक इसे पूरे देश में शुरू करने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी कपंनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने शनिवार यानी 28 अक्टूबर को दी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीटीआई से बात करते हुए पुरवार ने कहा कि कंपनी जून के बाद 4G सेवा को 5G में अपग्रेड करने की योजना बना रही है। (BSNL 5G Network)
‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए पुरवार ने कहा कि इस साल दिसंबर में 4G सेवा की शुरुआत की योजना है। छोटे स्तर पर शुरुआत करने के बाद कंपनी इसे राष्ट्रीय स्तर पर अगले साल जून तक लागू कर देगी। बता दें, देश में बीएसएनएल की 4 जी सेवाओं का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है। पुरवार ने कहा कि बीएसएनएल 4G सेवा दिसंबर में पंजाब में शुरू होने के लिए तैयार है। (BSNL 5G Network)
हमने 200 जगहों पर इस नेटवर्क के लिए जरूरी कदम पहले ही उठा लिए हैं। हम पंजाब में इस तरह की 3,000 जगहें स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। बीएसएनएल अपना नेटवर्क प्रति महीने की दर से बढ़ाकर धीरे-धीरे इसे 15,000 जगह तक ले जाएगी। हमारा लक्ष्य 4जी सेवा को अगले साल जून तक पूरी तरह लागू करने का है। निजी कंपनियों की तरह बीएसएनएल भी 5G सेवाओं को लेकर काम कर रहा है। (BSNL 5G Network)
पुरवार ने बातचीत के दौरान कहा कि जून के बाद बीएसएनएल का फोकस 5जी सेवाओं पर होगा। उसके बाद कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी करेगी। कंपनी के पास 5G नेटवर्क के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध हैं। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टीसीएस और सार्वजनिक क्षेत्र की आईटीआई को बीएसएनएल से 19,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं जिसके तहत 5G सेवाओं में बदली जा सकने लायक 4जी नेटवर्क स्थापित करने हैं। (BSNL 5G Network)