CG में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: पानी की टंकी के अंदर टुकड़ों में मिली महिला की लाश... लव मैरिज के बाद पति ने पत्नी की हत्या करके 6 टुकड़े किए... घर में मिली नकली नोट छापने की मशीन... पति गिरफ्तार....
Murder Case like Shraddha in Chhattisgarh, Dead body of woman found in pieces inside water tank, After love marriage, photographer killed wife and cut her into 6 pieces, Fake currency printing machine found in house, Husband arrested, Bilaspur:




Murder Case like Shraddha in Chhattisgarh, Dead body of woman found in pieces inside water tank, After love marriage, photographer killed wife and cut her into 6 pieces, Fake currency printing machine found in house, Husband arrested
Bilaspur: पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद लाश के कई टुकड़े कर पानी की टंकी में डाल दिए. महिला की लाश करीब दो माह पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. श्रद्धा मर्डर जैसा जघन्य हत्याकांड का मामला बिलासपुर जिले का है. कमरे में रखी पानी की टंकी में 6 टुकड़ों में महिला की लाश मिली है. दो महीने पहले पति ने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी की हत्या करके लाश को काटकर छिपाया था.
पुलिस आरोपी युवक को नकली नोटों के साथ पकड़ा और फिर उसके घर में दबिश दी. जहां नकली नोटों के बंडल, नोट बनाने वाली मशीन और महिला की लाश मिली. पुलिस ने बिलासपुर जिले के उसलापुर में रहने वाले वाले पवन ठाकुर ने अपनी पत्नी सती साहू की हत्या करने और उसके टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लाश के इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए अपने ही घर की पानी की टंकी में डाल दिया था.
पुलिस ने शव के इन टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पवन को अपनी पत्नी सती साहू के चरित्र पर शक था और उसे लगता था कि महिला के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं. पुलिस की क्राइम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीमें मौके पर जाकर फिंगरप्रिंट्स लेने के साथ ही सबूत जुटाने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस ने सिंटेक्स की टंकी का ढक्कन खोला तो टुकड़ों में कटी लाश मिली.
आरोपी पवन ने बताया, लाश उसकी पत्नी सती साहू की है. 500 और 200 के नकली नोट के बंडल मिले. पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. उसकी बड़ी बेटी 5 साल की है और बेटा 3 साल का है. वह यहां एनटीपी कर्मी निर्दोष एक्का के मकान में किराए पर रहता था और सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटिंग और रिपेयरिंग का काम करता है.
उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हो गया था, कि वह किसी दूसरे लड़के से बात करती है. जिसके चलते पत्नी की हत्या कर दिया. आरोपी पवन सिंह ठाकुर की पत्नी सती साहू मुंगेली के दाऊपारा की रहने वाली थी. करीब 10 साल पहले उनकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर लिया था. शादी के बाद से दोनों उसलापुर में किराए के मकान में रहते थे.