छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हुए नाराज, जानिए क्या है वजह.....
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव प्रशासन गलती की वजह से नाराज हो गए है। दरअसल छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के निमंत्रण पत्र को लेकर अपनी नाराजगी जताई है।




अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव प्रशासन गलती की वजह से नाराज हो गए है। दरअसल छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के निमंत्रण पत्र को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। सिंहदेव ने इस पूरे आयोजन से भी किनारा कर लिया है। हालांकि डिप्टी सीएम ने अपनी ओर से कोई बयान जारी नहीं किया लेकिन कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनूप मेहता ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है। मीडिया के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी प्रशासन गलती कर रहा है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार से संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में संभाग के सभी जिलों से विजेता खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन को लेकर एक निमंत्रण कार्ड जारी किया गया था, जिसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मुख्य अतिथि बनाया गया है लेकिन उस कार्ड में नीचे की लाइन में शामिल किए गए नामों में प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने की बात सामने आई है।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के उद्घाटन कार्यक्रम में सिंहदेव ने शिरकत नहीं की और अपनी नाराजगी भी अधिकारियों के सामने जाहिर की है। अंबिकापुर कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनूप मेहता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक लंबे अर्से से सरकारी आयोजनों में छपने वाले निमंत्रण पत्र में जिला प्रशासन लगातार प्रोटोकॉल और वरिष्ठता की अवहेलना कर रहा है। जिला प्रशासन ने अपनी गलतियों को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव जिला प्रशासन के इसी गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन से दूर रहे।
प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का अंबिकापुर जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की नाराजगी के बाद निमंत्रण कार्ड में संशोधन किया गया, लेकिन इस बार दोबारा वही गलती दोहराए जाने से वह नाराज हैं।