मृत गौ के शवों को खुले में फेकने का विरोध ... गौ सेवा मंडल के प्रदेश सचिव राकेश महाराज ने जताई आपत्ति....
संदीप दुबे✍️✍️
नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर - गौ सेवा मंडल के प्रदेश सचिव राकेश महराज ने नगर पालिका सुरजपुर के द्वारा मृत गायो को खुले में फेक दिया जाने का आज विरोध करते हुए अपनी नाराजगी जताई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले का नगरपालिका का मामला सामने आया है जहां नगरपालिका के अंतर्गत मृत गायों को खुले में फेक दिया जाता है जिससे कुछ दिनों के बाद ही क्षेत्र में बदबू होने के कारण राहगीरों को आने जाने में भी परेशानी होती है! और सनातन धर्म के अनुरूप मृत पशुओं को दफनाया जाता है जिससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा भी न हो और लोगो को भी दिक्कत न हो ।
नगर पालिका सुरजपुर के द्वारा मृत पशुओं को बिना दफनाए वैसे ही खुले में फेंक दिया जाता है जिससे सड़क में घूमने वाले आवारा कुत्ते उन मृत पशुओं का मांस खाते हैं और इधर उधर फैलाते हैं! आज ऐसे ही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान खुले में फेंके हुए मृत पशुओं का शव मिला जिसे सड़क में घूमने वाले आवारा कुत्ते उनका मांस खा रहे हैं!
नगर पालिका के इन कार्यों के प्रति गौ सेवा मंडल के प्रदेश सचिव राकेश महाराज सहित गौ सेवा मंडल के लोगो को आत्मिक कष्ट है और उन्होंने अपनी आपत्ति व्यक्त की है और मांग की है कि जल्द से जल्द नगरपालिका अपनी ये तरीके को समाप्त कर मृत गौ माता के सव को दफनाने का नेक कार्य करें ।
