उपचुनाव ब्रेकिंग न्यूज: दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी!, शिक्षक पद से दिया इस्तीफा!…

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी होने के बाद एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रहे दिवंगत नेता मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी में व्याख्याता की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।

उपचुनाव ब्रेकिंग न्यूज: दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी!, शिक्षक पद से दिया इस्तीफा!…
उपचुनाव ब्रेकिंग न्यूज: दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी!, शिक्षक पद से दिया इस्तीफा!…

Chhattisgarh By-election breaking news: Savitri, wife of late MLA Manoj Mandav

रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी होने के बाद एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रहे दिवंगत नेता मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी में व्याख्याता की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सावित्री मंडावी ही उप चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी होंगी।

 

बता दें कि 16 अक्टूबर को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसके बाद उनकी सीट खाली हो गई। शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अंतर्गत 5 दिसंबर को मतदान होना है। 8 दिसंबर को मतगणना होगी।(Chhattisgarh By-election breaking news: Savitri, wife of late MLA Manoj Mandav)

 

जानकारी के मुताबिक सावित्री मंडावी को पार्टी की तरफ से संकेत दे दिया गया था, जिसके बाद ही उन्होंने इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि 2023 के चुनाव के ठीक पहले ये मध्यावधि चुनाव हो रहाहै, लिहाजा ये दोनों पार्टियों के लिए लिटमस पेपर टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आज चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों पर चर्चा की।

 

दोनों पार्टी ने अभी खुलकर प्रत्याशी के संदर्भ में तो बातें नहीं कही है, लेकिन कांग्रेस सावित्री मंडावी पर ही दांव लगाने जा रही है। भाजपा से कई दावेदारों के नामों की चर्चा हो रही है. जिन नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें वरिष्ठ नेता देवलाल दुग्गा सबसे आगे हैं. दुग्गा एक बार मनोज मंडावी को पराजित कर चुके हैं जबकि दो बार उनको हार मिली है. इसके बाद पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम भी प्रबल दावेदार हैं.(Chhattisgarh By-election breaking news: Savitri, wife of late MLA Manoj Mandav)