Fire In Swami Atmanand School Van : स्कूल वैन में लगी आग, तीन बच्चियां झुलसी, अभिभावकों ने लगाया ये आरोप....

तखतपुर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह स्कूली बच्चों से भरी वैन में आग लग गई। हादसे के दौरान वैन में 11 बच्चे बैठे हुए थे। इनमें से तीन बच्चियां झुलसी हैं।

Fire In Swami Atmanand School Van : स्कूल वैन में लगी आग, तीन बच्चियां झुलसी, अभिभावकों ने लगाया ये आरोप....
Fire In Swami Atmanand School Van : स्कूल वैन में लगी आग, तीन बच्चियां झुलसी, अभिभावकों ने लगाया ये आरोप....

तखतपुर। तखतपुर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह स्कूली बच्चों से भरी वैन में आग लग गई। स्कूल वैन में अचानक भीषण आग लगने से गाड़ी में सवार बच्चे बाल-बाल बचे। आनन-फानन में बच्चों को गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान वैन में 11 बच्चे बैठे हुए थे। इनमें से तीन बच्चियां झुलसी हैं। ये बच्चे शुक्रवार की सुबह अपने घरों से आत्मानंद स्कूल जाने के लिए निकले हुए थे। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। 

दरअसल, आत्मानंद स्कूल ले जा रही एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक वैन के भीतर पेट्रोल की स्मैल आ रही थी। जिसके बाद ड्राइवर ने वैन सड़क के किनारे ताम्रकार ज्वैलर्स के पास खड़ी की और उसे चेक किया। इसके बाद जब गाड़ी स्टार्ट की तो उसमें आग लग गई। जिसे देखते ही पास के दुकानदारों ने मिलकर आग को बुझाया। 


इस हादसे पर बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और गाड़ी मालिक पर अनफिट गाड़ी चलाने समेत अन्य आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक पहले भी इस तरह की शिकायत सामने आ चुकी है। इसके बाद भी चालक या वैन मालिक की ओर से गाड़ी पर ध्यान ना देना लापरवाही को दर्शाता है। 

आग लगने का कारण वैन का मेंटेनेंस नहीं होना बताया जा रहा है। झुलसे बच्चियों को 112 वाहन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं इस मामले में आत्मानंद स्कूल की प्रिंसिपल ने वाहन के विषय में जानकारी नहीं होने की बात कही।