निसंतान दंपतियों के जीवन में खुशहाली के लिए राना मेडिकल के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पहलाजानी विमेंस हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर…
निसंतान दंपतियों के जीवन में खुशहाली के लिए राना मेडिकल के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पहलाजानी विमेंस हॉस्पिटल द्वारा लगाया जा रहा नि:शुल्क परामर्श शिविर ।




Free consultation camp by the famous Pahlajani Hospital of Chhattisgarh
नया भारत डेस्क : निसंतान दंपतियों के जीवन में खुशहाली के लिए राना मेडिकल के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पहलाजानी विमेंस हॉस्पिटल द्वारा लगाया जा रहा नि:शुल्क परामर्श शिविर ।
किसी भी दंपति के लिए उसके जीवन की सबसे बड़ी खुशहाली उसके आंगन में गूंजने वाली बच्चों की किलकारी होती है लेकिन जब किसी कारणवश यह किलकारी नसीब नहीं हो पाती तो दंपति का पूरा जीवन अधूरा अधूरा सा लगने लगता है ।
अतः नए साल में भाटापारा में 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से नगर भवन , सरकारी अस्पताल के बाजू में भाटापारा में नि:संतान दंपतियों के जीवन में खुशहाली लाने शिविर का आयोजन कर रहा है ।
जिसमें नि:संतान दंपतियों को आमंत्रित कर उनकी समस्याओं को समझा जाएगा और नि:संतानता किस वजह से अब तक बनी हुई है इस बात का कारण ढूंढते हुए उसके निदान के संबंध में चर्चा की जाएगी । नि शुल्क कैम्प में डॉक्टर नीरज पहलाजानी और डॉक्टर कवलजीत उपस्थित रहेंगे ।