CG पिता-पुत्र की मौत : दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खेत में पलटा ट्रैक्टर, दबने से पिता-पुत्र की मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल.....
दिनों दिन सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बिच जिले से दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चारभांटा में खेत से अपने घर जा रहे ट्रैक्टर सवार पिता पुत्र ट्रैक्टर गिरने से उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।




रायगढ़। दिनों दिन सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बिच जिले से दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चारभांटा में खेत से अपने घर जा रहे ट्रैक्टर सवार पिता पुत्र ट्रैक्टर गिरने से उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार उमेंद्र पटेल पिता सेवक लाल पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चारभाठा अपने 19 वर्षीय बेटे आशीष पटेल के साथ मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे अपने खेत ट्रैक्टर लेकर गया था। जहां वह फार उतारकर जोताई का अन्य सामान लेने ट्रैक्टर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान खेत के मेड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गड्ढे में जा गिरा। जिसकी चपेट में आकर उमेंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ग्रामीणों ने लहू लुहान हालत में बेटे आशीष को बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित अपेक्स हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टर ने आशीष पटेल को भी मृत घोषित कर दिया।
परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि उमेंद्र पटेल की एक बेटी और एक बेटा ही थे। मृतक आशीष इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज में प्रवेश लिया था। गांव के एक ही घर से दो लोगों की मौत होने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।