विस्मिता तेज , संयुक्त सचिव (सीपीडी) कोयला मंत्रालय भारत सरकार ने एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा का किया निरीक्षण

Vismita Tej Joint Secretary CPD Ministry of Coal Government of India inspects SECL mega project Kusmunda

विस्मिता तेज , संयुक्त सचिव (सीपीडी) कोयला मंत्रालय भारत सरकार ने एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा का किया निरीक्षण
विस्मिता तेज , संयुक्त सचिव (सीपीडी) कोयला मंत्रालय भारत सरकार ने एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा का किया निरीक्षण

विस्मिता तेज , संयुक्त सचिव (सीपीडी) कोयला मंत्रालय भारत सरकार ने एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा का किया निरीक्षण

महत्वपूर्ण बिंदु - 

 व्यू प्वाइंट से खनन गतिविधियों का जायज़ा ।

 डिस्पैच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिसमें एनआई प्वाइंट , फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत एरिया में विकसित साइलो का अवलोकन 

 खदान से त्वरित डिस्पैच व सरल संचालन के लिए बने नई पीसीसी रोड का अवलोकन 

 हाल हीं में एरिया में शुरू की गई विभागीय क्रशर के संचालन को देखा तथा गुणवता पूर्ण कोयले के आपूर्ति के प्रयासों की सराहना की ।

 एसईसीएल निदेशक तकनीकी एम के प्रसाद , निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एस के पाल, एरिया कोर टीम के साथ मौक़े पर रहे मौजूद 

 क़ोरोना काल

की चुनौतियों के बीच गत वर्ष एसईसीएल ने लगभग 155 मिलियन टन प्रेषण के साथ अब तक का दूसरा सर्वाधिक डिस्पैच दर्ज किया । 

कम्पनी

प्रबंधन पर विश्वास जताते हुए एसईसीएल को इस वर्ष 182 मिलियन टन के उत्पादन और डिस्पैच का लक्ष्य मिला है जो कि किसी भी सब्सिडीयरी से अधिक है ।