Post office RD vs SBI RD : SBI RD या Post office! जाने कहाँ मिल रहा है ज्यादा ब्याज, मात्र 100 रूपए से शुरू क्र सकते है निवेश...

Post office RD vs SBI RD: SBI RD or Post office! Don't know where you are getting more interest, you can start investing from just Rs 100... Post office RD vs SBI RD : SBI RD या Post office! जाने कहाँ मिल रहा है ज्यादा ब्याज, मात्र 100 रूपए से शुरू क्र सकते है निवेश...

Post office RD vs SBI RD : SBI RD या Post office! जाने कहाँ मिल रहा है ज्यादा ब्याज, मात्र 100 रूपए से शुरू क्र सकते है निवेश...
Post office RD vs SBI RD : SBI RD या Post office! जाने कहाँ मिल रहा है ज्यादा ब्याज, मात्र 100 रूपए से शुरू क्र सकते है निवेश...

Post office RD vs SBI RD :

 

नया भारत डेस्क : मौजूदा समय में हर कोई निवेश करने के बारे में सोचता हैं। लेकिन इसके लिए सहीं जगह पर निवेश करना बेहद जरुरी है। निवेशक भी बेहतर रिटर्न देने वाली स्कीम की खोज कर रहे हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस और बैंक आरडी स्कीम काफी पॉपुलर हैं। लेकिन दोनों की आरडी स्कीम में कौन सुरक्षित निवेश के साथ में बेहतरीन रिटर्न देता है। इसके बारे में बताते हैं। बता दें यदि आप हर महीने छोटी सी रकम का निवेश करते हैं और मोटा फंड जमा करते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम निवेश के लिए सहीं साबित हो सकती है। (Post office RD vs SBI RD)

इसके अलावा एसबीआई की आरडी स्कीम में भी तगड़ा ब्याज दिया जा रहा है। यदि पोस्ट ऑफिस या फिर एसबीआई में से किसी एक स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले दोनों में मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जान लेते हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम की ब्याज दर की बात करें तो इसमें 6.70 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। इस स्कीम में आप कम से कम मंथली 100 रुपये और मैक्जिमम 10 के मल्टीपल का निवेश कर सकते हैं। इसके साथ में इसमें निवेश करने की अवधि 5 सालों की दी गई है। इस खाते को आप सिंगल या फिर ज्वाइंट खाता ओपन किया जा सकता है। (Post office RD vs SBI RD)

वहीं एसबीआई की आडी स्कीम के तहत 1 से 2 साल के टेन्योर के लिए पैसा निवेश करना होता है। बैंक के साधारण लोगों को इस पर 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 2 से 3 साल की आरडी कराने पर साधारण ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है। बुजर्ग लोगों को एसबीआई की आरडी कराने पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। समान्य लोगों के 3 से 5 साल की अवधि के लिए पैसा निवेश करते हैं तो उनको 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसके अलावा बुजुर्गों को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। (Post office RD vs SBI RD)

वहीं 5 से 10 साल की अवधि के लिए आरडी स्कीम पर बैंक साधारण लोगों को 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। बुजुर्गों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। यदि आप 5 साल की आरडी स्कीम की बात करें तो साधारण लोगों को पोस्ट ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। वहीं बुजुर्गों को एसबीआई स्कीम ज्यादा से ज्यादा ब्याज प्रदान कर रहा है। (Post office RD vs SBI RD)