Business Ideas: सिर्फ इतने रूपये में शुरू करें खानपान का व्यवसाय, हर महीने होगी लाखों की मोटी कमाई, जाने कैसे करें शुरुआत?
Business Ideas: Start catering business in just this much rupees, every month there will be huge earning of lakhs, know how to start? Business Ideas: सिर्फ इतने रूपये में शुरू करें खानपान का व्यवसाय, हर महीने होगी लाखों की मोटी कमाई, जाने कैसे करें शुरुआत?




Catering Business Ideas :
नया भारत डेस्क : छोटे निवेश के साथ शुरू किए बिजनेस में नुकसान होने की संभावनाएं कम होती है. साथ ही मुनाफा पहले महीने से ही मिलना शुरू हो जाता है. आज हम आपको एक बेहद ही शानदार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस में आप मोटी कमाई कर सकते हैं। आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जीने के लिए आपके पास पैसों का अधिक मात्रा में होना जरूरी है। ऐसे में आप बिजनेस के जरिए आप सभी सपने साकार कर सकते हैं। इस कड़ी में आप बेहद कम निवेश में कैटरिंग का बिजनेस (catering business) शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इतनी कम लागत में नौकरी के बदले खुद का करोबार करना बेहद आसान होगा।
आज के समय में कई युवा नौकरी करने के बदले खुद का कारोबार करना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती फंड की होती है। लेकिन कैटरिंग बिजनेस ऐसा है। जिसमें बड़े बजट की जरूरत नहीं होती है। साथ ही यह ऐसा बिजनेस है, जो हमेशा चल सकता है। (Catering Business Ideas)
कैसे करें शुरुआत?
आप कैटरिंग का बिजनेस कभी भी और कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ राशन और पैकेजिंग में खर्च करना होगा। निश्चित तौर पर आज लोग हाइजीन मेनटेन्ड खाना बेहद पसंद करते हैं। इसके लिए आपके पास साफ सुथरा किचन होना जरूरी है। इसे शुरू करने के लिए आपके पास बर्तन, गैस सिलेंडर आदि चीजों की जरूरत पड़ेगी। साथ ही लेबर की भी आवश्यकता होगी। यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसमें बड़े बजट की जरूरत नहीं होती है। साथ ही यह ऐसा बिजनेस है, जो हमेशा चल सकता है। शुरुआती दौर में आप इससे 25-50 हजार रुपये प्रति महीने कमा सकते हैं। बाद में कारोबार बढ़ने पर लाखों रुपये महीना की कमाई कर सकते हैं। (Catering Business Ideas)
कैटरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए मुख्य बिंदु :
- बिजनेस की योजना बनाएं.
- कैटरिंग के सामान की खरीदारी करें.
- अपने मार्केट को पहचानें (Catering Business).
- कैटरिंग बिजनेस के लिए मेन्यू तैयार करें.
- सप्लायर से संपर्क करें (Catering Service Business).
- कैटरिंग बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस.
- कैटरिंग सर्विस व्यापार की मार्केटिंग करें. (Catering Business Ideas)
किसी भी बिजनेस को शुरू करने और उसे चलाने के लिए मार्केट के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। कैटरिंग बिजनेस भी इससे अछूता नहीं है। अगर आप इस बिजनेस में जाना चाहते हैं, तो अपनी सर्विस के बारे में ऑनलाइन और दोस्तों के जरिए प्रचार कीजिए। धीरे-धीरे आपके पास ऑर्डर आने लगेंगे। आज लोग छोटी-मोटी पार्टियों में भी अच्छे कैटरर की तलाश करते हैं। (Catering Business Ideas)
कैटरिंग बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस :
वैसे तो इस बिजनेस को किसी भी गली मौहल्ले में शुरू किया जा सकता है पर अगर आप बिजनेस करने के बाद कोई परेशानी नहीं चाहते हैं तो सभी आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लें। सभी शहर के अलग अलग नियम कानून होते हैं इसीलिए आपको अपने क्षेत्र के जानकर व्यक्ति से संपर्क करना होगा।
वैसे यह भोजन से संबंधित व्यापार है तो इसके लिए आपको FSSAI Licence लेना पड़ सकता है। इस लाइसेंस के आवेदन के लिए आप इनकी Official Website पर जा सकते हैं। अगर आपके बिजनेस का सलाना Turnover 12 लाख रुपए से कम है तो आप इसे 200 से 300 रुपए में बनवा सकते हैं। (Catering Business Ideas)
कैटरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश :
कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने में आपको ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 लाख रुपए तक निवेश की जरुरत पड़ सकते हैं। अगर आप चाहे तो इससे कम निवेश में भी इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। वैसे आप अपने मन मुताबिक इस व्यापार में जितने चाहे उतने रुपए निवेश कर सकते हैं पर जैसा कि बताया गया है कि शुरुआत करते समय में आपको किसी भी व्यापार में बहुत ज्यादा रुपए निवेश नहीं करना चाहिए। (Catering Business Ideas)